4 नंबर्स से जो आपके निवेश को कामयाब बनाएंगे- 4 Numbers that will make your investment successful
Автор: ET Money Hindi
Загружено: 2023-06-22
Просмотров: 2232
आपको अपनी financial planning करते समय बहुत सारे assumptions करने की जरुरत होती है। जैसेकि आपको inflation rate guess करना पड़ता है, अपने investment पर rate of return estimate करना पड़ता है, अपनी life expectancy, etc. के बारे में सोचने की जरुरत पड़ती है।
और एक wrong assumption का मतलब है आपको अपने पूरे financial planning पर rework करने की जरुरत।
इस video में, हम उन अलग अलग factors के बारे में चर्चा करेंगे जिसे आपको अपने financial goals के लिए planning करते समय दिमाग में रखने की जरुरत है।
1) Inflation: अपने goals के future value पर फैसला करते समय inflation - पहला और सबसे critical factors में से एक है। आपको यह समझने के लिए कि आपको कितना invest करने की जरुरत है, goals के inflation-adjusted value को calculate करना होगा।
2) Rate of Return: एब बार जब आप एक goal के लिए target amount को जान जाते हैं तो consider करने वाला अगला factor - rate of return है । आपको हर महीने कितना invest करने की जरुरत है, यह आपके investment के rate of return पर depend करेगा। Return जितना ज्यादा होगा, आपकी required monthly investment amount उतनी ही कम होगी और vice versa
3) Life Expectancy: आप अपने retirement के बाद कितने समय तक जिन्दा रहेंगे, यह financial planning के लिए तीसरा important factor है। census data के according , India में life expectancy लगभग 69 साल है। लेकिन यह rural और urban data का एक average है। Metro में ज्यादातर लोगों का medical infrastructure तक access होता है। यही कारण है कि उन्हें financial planning के process के दौरान कम से कम 85 साल की एक higher life expectancy मानने का advice दिया जाता है।
4) Growth In Income: जब हम एक financial plan बनाते हैं तो अगली बात जो हमें assume करनी होती है, वह है हमारी income में growth I आपकी income जैसे ही grow करती है , आपको उसके according अपने investments को बढ़ाना चाहिए .
ज्यादा जानने के लिए इस video को end तक जरूर देखें
--
📃CHAPTERS
00:00 Introduction
02:05 Assumption 1: Rate of Inflation
06:19 Assumption 2: Rate of Return
09:20 Assumption 3: Life Expectancy
11:02 Assumption 4: Growth in Income
13:16 Conclusion
--
👉 To invest in Direct Plans of top Mutual Funds for free, download the ET Money app: https://etmoney.onelink.me/unJQ/5ca1ae3b
👉 Subscribe to ET Money Hindi
/ @etmoneyhindi
👉 Read more such informative articles at https://www.etmoney.com/blog
👉 Follow us on:
► Instagram: / etmoney_official
► Twitter: / etmoney
► LinkedIn: / et_money
► Facebook: / etmoney
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: