New Kashi Railway Station | 400 करोड़ का नया काशी स्टेशन | मल्टी मॉडल टर्मिनल & 3 नए प्लेटफार्म !
Автор: Manoj Mishra
Загружено: 2024-08-10
Просмотров: 3911
#varanasi #cruise #kashi #ganga #railway #railwaystation #indianrailways
काशी रेलवे स्टेशन को मल्टी मॉडल टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐसे में इस स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के साथ ही साथ प्लेटफार्म की संख्या में भी इजाफा होगा। यहां 3 नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे जिससे प्लेटफार्म की संख्या 6 हो जाएगी।
टेढ़ी पटरियों को किया जाएगा सीधा, बिछेगा नया ट्रैक
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएस यादव ने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की योजना है। काशी रेलवे स्टेशन पर 2 प्लेटफार्म बढ़ाने और ट्रेनों के ठहराव की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है। पैसेंजर ट्रेनों के लिए यहां यार्ड भी बनाया जाएगा। अर्बन हाट के लिए एक बड़ी जगह होगी जहां वेंडर्स अपना सामान बेच सकेंगे। काशी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैंट रोडवेज बस स्टेशन शिफ्ट करने की है योजना
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टेक्निकल मैनेजर ललित कुमार सिंह ने बताया कि ग्राउंड लेवल पर इंट्रा सिटी बस टर्मिनल होगा। टर्मिनल में शहर में चलने वाली बसों का आवागमन रहेगा। कैंट रोडवेज बस स्टेशन यही शिफ्ट करने की योजना है
इस कवायद से शहर को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। 8 मीटर की ऊंचाई पर काशी रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग की जाएगी। करीब 17 मीटर की ऊंचाई पर तीसरे मंजिल पर इंटर स्टेट बस सर्विस की सुविधा रहेगी। जिससे अन्य राज्यों से वाराणसी की कनेक्टिविटी बनी रहेगी।
उन्होंने बताया कि तीनों मंजिल के स्टेशन आपस में जुड़े रहेंगे जिससे शहर से आने वाले यात्रियों को इंटर स्टेट बस और ट्रेन आसानी से मिल सके। इंटर मॉडल स्टेशन काशी में सीधे आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के लिए रास्ता अलग होगा। प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज में आईएसबीटी के ही लेवल पर गंगा फेसिंग फाइव स्टार व थ्री स्टार होटल बनेगा।
Subscribe for more :)
In this video:
mega project,kashi mega project,varanasi,kashi,cruise,kashi cruise new,new mega project,mega project 2024,mega project new,varanasi to debrugarh,varanasi project,up mega project,kashi vishwanath Dham,vlog,vindyanchal corridor,Mirzapur,varanasi ghats,indian srj,kashi railway station,new kashi railway station,varanasi new railway station,india new railway station,india modern railway station,intermodel station india,varanasi railway new,kashi station new
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: