Cleft Palate Surgery for Children (HINDI) कटे होंठ और तालू की सर्जरी के लिए सही समय कब है?
Автор: Drkaroon
Загружено: 2020-11-17
Просмотров: 77232
कटे होंठ और तालू (cleft lip and palate in hindi) का एकमात्र उपचार ऑपरेशन ही है।
कटे हुए होंठ का ऑपरेशन 3 से 6 महीने के अंदर होजाना चाइये और कटे हुए तालु का ऑपरेशन 6 -12 महीने क अंदर होजाना चाहिए क्यूंकि कटा हुआ होंठ एक कार्यात्मक समस्या कम और सौंदर्य से जुड़ा हुआ दोष ज्यादा है इसलिए इसका ऑपरेशन जल्दी किया जा सकता है जबकि कटा हुआ तालु एक कार्यात्मक समस्या है इसलिए इसका ऑपरेशन बिलकुल सही समय पर करना ज़रूरी होता है ।
तालु का सम्बन्ध बच्चे की बोलने की क्षमता से होता है, एक सामान्य बच्चा 9 महीने के बाद बोलना सीखता है इसलिए ज़रूरी है की इसका ऑपरेशन भी उसी समय के आस पास हो।
ऑपरेशन से पहले बच्चे का स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है, बच्चे का वज़न WHO द्वारा तय किये गए रेंज में होना चाहिए तथा खून की मात्रा यानी हीमोग्लोबिन कम से कम 10 g/dL होना चाहिए। बच्चे को सर्दी खांसी जैसी बीमारी भी ऑपरेशन से पहले नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बच्चे के महत्वपूर्ण अंग भी ठीक से काम कर रहे होने चाहिए।
कटे होंठ और तालू के ऑपरेशन के समय बच्चे को कुछ और स्पेशलिस्ट के परामर्श की ज़रुरत भी पड़ सकती है , इसमें स्पीच थेरेपिस्ट , Orthodontist और नाक कान गला विशेषज्ञ शामिल हैं।
इस वीडियो में कटे होंठ और तालू की सर्जरी करने के लिए सही समय कब है बताया गया है ।
ऐसे और वीडियो देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें @ https://bit.ly/31EpA4b
*To talk to Dr. Karoon Agrawal please visit:* https://drkaroon.com
FOLLOW US
● Facebook: / drkaroon
#cleftlip #ClipPalateSurgery #कटेहोंठऔरतालू
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: