कुछ भी नहीं आप बीन , मैं कुछ भी नहीं - Sis Niti James and saints
Автор: 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐨𝐧 𝐌𝐚𝐬𝐬𝐞𝐲
Загружено: 2025-01-05
Просмотров: 4150
PRAISE THE LORD 🙌
Lyrics: कुछ भी नहीं आप बिन, मै कुछ भी नहीं- Sis Niti Jame and saints
कुछ भी नहीं आप बिन, मै कुछ भी नहीं (x२)
मेरे खुदा, है एक दुआ,
आप रहना मुझ में सदा, (x२)
कुछ भी नहीं आप बिन, मै कुछ भी नहीं
फिर है एक हनोक जो हर पल है लड़ रहा,
दानिएल घुटनों पर ताकत है मांगता,
मिकायल है खड़ा जवाब है आ रहा
तलवार आग और बादल इसके है निशान (x२)
कुछ भी नहीं आप बिन, मै कुछ भी नहीं (x२)
जहोवा जायरा आए पहाड़ पर पुस्तक लिए,
जरूरत कुछ भी हो लहू से पूरी करते,
हम है नोबडी जिदाउन की तरह
वचन की तलवार से मारेंगे शैतान (x२)
कुछ भी नहीं आप बिन, मै कुछ भी नहीं (x२)
मोआब से बेहतलहम रहम है लाया हमें,
चरनी हम है प्रभु आए इस दिल में,
दर्द है बढ़ रहे दबाव है आ रहा
खिंचाव तीसरा अब दे रहा हदराक (x२)
कुछ भी नहीं आप बिन, मै कुछ भी नहीं (x२)
हनोक ने, मूसा ने, अब्राहम, याकूब ने
राहाब और रुत ने दानिएल और दाऊद ने
भाई ब्रहंम ने भी था कहा
कुछ भी नहीं आप बिन, हम कुछ भी नहीं (x२)
हमारे सब कुछ प्रभु येशु है आप ही
मेरे खुदा है एक दुआ
आप के संग रहे मेरी एकता
अपनी जन्म भूमि में मै रहू सदा
बदल जाए ये बदन और मौत हो फ़ना
कुछ भी नहीं आप बिन, हम कुछ भी नहीं (x२)
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: