Zenzo launched ambulance services in Delhi
Автор: Sehat365
Загружено: 2025-04-23
Просмотров: 77
दिल्ली में आपातकालीन सेवाओं को बेहतर करने के लिए यातायात विभाग के साथ निजी कंपनी की एक सराहनीय पहल की गई। इस पहल के तहत पन्द्रह मिनट से भी कम समय में एंबुलेंस पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जेन्जों के इस एंबुलेंस नेटवर्क को बुधवार केवल दिल्ली में ही नहीं देशभर के 450 शहरों में 25000 से अधिक एंबुलेंस लांच करने की शुरूआत के साथ की गई। जिससे देशभर में आपात कालीन सेवाओं का नेटवर्क बेहतर होगा।
सरकारी मेडिकल एंबुलेंस सेवा 108 की जगह जेन्जों की इस सेवा का लाभ लेने के लिए 18001021298 डायल करना होगा। यह एक टोल फ्री नंबर है जिसे देश के किसी भी राज्य से डायल किया जा सकेगा। जेन्जों ने एक सामाजिक पहल के तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: