चोर पकड़ा गया।। आज फिर से किसी का नुकसान होने से बचा लिया।।
Автор: IT SYSTEM SERVICE
Загружено: 2025-06-02
Просмотров: 133
नमस्कार दोस्तों सबसे पहले तो स्वागत है आप सबका हमारे
यूट्यूब चैनल में यह वीडियो दिघवारा सरण बिहार पंजाबी मिस्त्री की दुकान की है जहां पर एक विकलांग कर रात को आता है और चोरी करने की कोशिश करता है इसके पहले कि वह कुछ एक्शन लेता है हमारी मॉनिटरिंग टीम तुरंत उसे पर एक्शन लेती है लेकिन हमारे एक्शन लेने के बावजूद वह नहीं भागता है तो हमारी मॉनिटरिंग टीम तुरंत बिना टाइम कमाई तुरंत ही उसे दुकान के मालिक को फोन कर देती है और दुकान के मालिक कुछ ही क्षणों में वहां पर पहुंच जाता है और चोर को तुरंत ही पकड़ लेता है।।
बाद में उसे छोड़ दिया जाता है क्योंकि कर विकलांग था तो हमने ज्यादा एक्शन नहीं लिया।।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके सोने के बावजूद भी आपकी घर दुकान गोदाम को सुरक्षित नजरों में बने हुए रखा जाए और कोई मॉनिटरिंग कर रहा हो तो आप भी या सिस्टम लगवा कर अपनी दुकान को पूरे तरीके से सिक्योरिटी प्रोवाइड कर सकते हैं यह गार्ड से भी बहुत ही सस्ता कास्टिंग पड़ता है और एक गुटखा से भी बहुत ही कम कीमत में आप एक अपना पर्सनल ऑनलाइन चौकीदार लगवा सकते हैं तो ज्यादा सोच नहीं आज यह हमारे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
हमारा संपर्क सूत्र नंबर है 9717841484 धन्यवाद
IT System Service, Live Chori Video, Live Monitoring System, Online Chaukidar, live monitoring, ऑनलाइन सुरक्षा, घर की निगरानी, घर की सुरक्षा, चुस्त निगरानी, चोर का वीडियो, चोर पकड़ना, चोर पकड़ा, चोर सुरक्षा, चोरी की घटना, चोरी केस, चोरी पकड़ना, चोरी मॉनिटरिंग, चोरी रोकथाम, चोरी रोकें, चोरों की मॉनिटरिंग, जालसाजी रोकथाम, लाइव निगरानी, लाइव मॉनिटरिंग, लाइव सुरक्षा, सुरक्षा उपाय, सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा गार्ड सेवाएं, सुरक्षा टिप्स, सुरक्षा वीडियो
#IT System Service,
#Live Chori Video,
#Live Monitoring System,
#Online Chaukidar,
#live monitoring,
#ऑनलाइन सुरक्षा,
#घर की निगरानी,
#घर की सुरक्षा,
#चुस्त निगरानी,
#चोर का वीडियो,
#चोर पकड़ना,
$चोर पकड़ा, चोर सुरक्षा, चोरी की घटना, चोरी केस, चोरी पकड़ना, चोरी मॉनिटरिंग, चोरी रोकथाम, चोरी रोकें, चोरों की मॉनिटरिंग, जालसाजी रोकथाम, लाइव निगरानी, लाइव मॉनिटरिंग, लाइव सुरक्षा, सुरक्षा उपाय, सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा गार्ड सेवाएं, सुरक्षा टिप्स, सुरक्षा वीडियो
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: