जद(यू) कैंपेन सॉन्ग : लोकसभा 2024 | JDU Campaign Song : Lok Sabha 2024
Автор: Janata Dal (United)
Загружено: 2024-04-01
Просмотров: 265535
#janatadalunited #campaignsong2024 #launch #nitishkumar
वो दिन भी सबको याद ही है
जब हाथों में आपने राज लिया
सोने का मुकुट नहीं था वो
सर पे काटों का ताज लिया
कहाँ राज्य था कहाँ से इसको कहाँ तलक हैं लाए
अपना सबकुछ वार दिया और करते रहे उपाय
खाली खजाना, खोई इज्जत वापस कैसे लाए,
कैसे बिहार का परचम पूरी दुनिया पे लहराए!
गाँव-शहर और टोला बस्ती गूंजे- गूंजे एके पुकार
बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार
लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार
खुशहाल अंगना जगमग है दुआर
किया जन जन का सपना साकार
तभी संग-संग बोलता है बिहार परिवार
बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार
लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
विद्यालय में चहल पहल है कक्षाओं में रौनक़ है
पुस्तक, भोजन, कपड़े, वजीफा, मेहनत करते शिक्षक हैं
बस्ती- बस्ती बिजली पहुँची, सड़कों का है जाल बिछा
हैं बुनियादी सुविधाएँ, तो राज्य में अब व्यापार बढ़ा
खेती-किसान की योजनाओं की अब मची हुई है धूम
पानी- बिजली- सब्सिडी है, खेत रहा है झूम
अब तो अपना मखाना पहुंच रहा है दुनिया के बाजार
बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार
लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
पहले थी हमको कितनी मुश्किल, पर जब आपने दी सायकिल
पंख लगे हैं सपनों के, बेटियों के और बहनों के
महिला पुलिस की भर्ती में बिहार है नम्बर वन
आपने सबको दिखा दिया कि बेटी ना होती कम
और पंचायत में महिला को बनाया आधा भागीदार
बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार
लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
पिछड़ा, अति पिछड़ा, अगड़ा, महादलित, अकलियत
इनकी नजर में सभी बराबर मर्द या औरत,
ना जात-पात इन्हें आता, ना धर्म-भेद में बांटा
हर एक जन हैं इनके लिए तो जैसे कि परिवार
साफ़ है पानी पीने का, अब क्यूँकि हर घर नल है
दक्षिण बिहार के घरों तक पहुँचाया गंगा जल है
देख सिमारिया धाम आज तो लगता है हरिद्वार
आज के इस भागीरथ की तुम करो करो करो करो जयकार
लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार
खुशहाल अंगना जगमग है दुआर
किया जन जन का सपना साकार
तभी संग-संग बोलता है बिहार परिवार
बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार
लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: