जेल में एक साथ,बीतेगी रात!!
Автор: आपका खबरीलाल
Загружено: 2025-10-11
Просмотров: 11310
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर गालीबाज यूट्यूबर अमित महतो की गिरफ्तारी की खबर तैरती रही,कई लोग जो jlkm समर्थक है पोस्ट कर इसपर अपना आक्रोश जाहिर कर तरह तरह की बाते करते रहे, इन पोस्ट पर कमेंट भी लोगो का कहना था कि करवाई दोनो तरफ होनी चाहिए ये एकतरफा करवाई है।झारखंड में ये कोई नई बात तो नहीं है,हालांकि अमित महतो ने जो किया है,जो बोला है उसका थोड़ा सा भी समर्थन नहीं किया जा सकता,मगर इंसाफ का भी कुछ तकाजा होता है,यहां गलती भी कुर्मी संगठनों की तरफ से किया गया था,ज्योत्सना केरकेट्टा की तरफ से जब उलुल जुलूल बयान दिया गया,और कुर्मियों को अपमानित करने का प्रयास किया गया था उसी वक्त उसपर भी FIR दर्ज करवा देना चाहिए, मगर स्त्री मानकर कोई करवाई नहीं की गई जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा,अमित महतो के गिरफ्तारी के बाद ज्योत्सना का मन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया, और लगी पूरे कुर्मी समाज को ललकारने।
खैर देर आए दुरुस्त आए ज्योत्सना पर भी FIR दर्ज करा दिया गया है,मिल रही जानकारी के अनुसार रांची में ज्योत्सना पर कुर्मी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप सहित,समाज में वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के प्रयास करने के अंतर्गत FIR दर्ज किया गया है, FIR तो दर्ज हो गया मगर सवाल यह उठता है कि क्या कुर्मियों को इंसाफ मिलेगा, चलिए जो गलती अमित महतो ने की उसका भुगतान अमित महतो को करना पड़ेगा, यू कहे तो कर भी रहे है, उनका यूट्यूब चैनल, बिरसा news फेसबुक पेज को डिलीट किया जा चुका है,गिरफ्तारी भी हो चुकी है,जितनी जल्दी करवाई करते हुए अमित महतो को गिरफ्तार किया,क्या उतनी ही त्वरित करवाई करते हुए ज्योत्सना को भी गिरफ्तार किया जाएगा, तो जवाब है नहीं,आप जानना चाहेंगे क्यों भाई ऐसा क्यों,तो इसके पीछे का जवाब है,राजनीतिक स्वार्थ, आजसू और जे एल के एम स्वाभाविक प्रतिद्वंदी है,ज्योत्सना आजसू नेत्री है, jmm दोनों को निपटना चाहती है, और चाहती ही होगी कि इन दोनों कुर्मी जनाधार वाले पार्टियों का सत्यानाश हो जाए, दूसरी तरफ आदिवासी ज्योत्सना एक आदिवासी औरत है और झारखंड में jmm का मुख्य जनाधार आदिवासी है, आदिवासियों को नाराज करने का खतरा jmm मौलाना नही चाहेगी, साफ है कि ज्योत्सना पर करवाई होना नामुमकिन तो नहीं मगर मुश्किल तो जरूर है,सुना है कि कानून के घर देर है मगर अंधेर नहीं, मगर यहां पर घना अंधेरा छाया हुआ है,जिसके छटने में शायद बहुत देर लगे,या फिर अंधेरा कायम रहे।
अमित महतो ने आदिवासी समाज को नहीं व्यक्तिगत तौर पर ज्योत्सना को भला बुरा कहा,और भुगत भी रहे है,मगर ज्योत्सना ने तो पूरे कुर्मी समाज को गाली दी है,क्या ज्योत्सना को इसका भुगतान करना होगा, क्या एक औरत पूरे समाज से बड़ी हो गई है, यहां आपकी राय बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है,क्या कुर्मियों को न्याय मिलेगा,क्या ज्योत्सना भी गिरफ्तार होंगी या हेमंत राज में गंदी राजनीति के कारण न्याय के दरवाजे पर बड़ा सा ताला लटका रहेगा, अपनी राय हमे कमेंट में जरूर दे, साथ ही हमारे चैनल आपका खबरीलाल को सब्सक्राइब करना न भूले ताकि हर अगली खबर पर आपकी नजर रहे धन्यवाद
झरतखंड,
अमित महतो,
जयराम महतो,
जे एल के एम,
ज्योत्सना केरकेट्टा,
रांची,
धनबाद,
आदिवासी,
कुर्मी,
हेमंत सोरन,
जे एम एम,
सुदेश महतो,
आजसू,
#झारखंड
#अमित_महतो
#जयराम_महतो,
#जे_एल_के_एम,
#ज्योत्सना_केरकेट्टा
#हेमंत सोरेन
#जे_एम_एम
सुदेश_महतो
#आजसू
#रांची
#dhanbad
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: