Delhi To Dugri by Road | Dugri Darshan | Guruji Dugri Mandir | Guruji Dugri Wale Guruji Dugri Visit
Автор: Minaxisha Vlogs
Загружено: 2023-06-02
Просмотров: 20863
Delhi to Dugri by Road | Dugri Darshan | Guruji Dugri Mandir
humara dungri ka ye trip buhat hi acha raha aur humne kabhi nahi socha tha ke hum kabhi guruji ke birthplace ja kar darshan karenge, ye guruji ki blessing hai jo unhone hame di aur apne birthplace bulaya. Aur hamare saath ki sangat bhi buhut achi thi, sewadar bhi itney aachey they ki unhone koi bhi kisi bhi kami nahi honey di.
Agar aap bhi guruji ke birthplace jana chahtey ho to aap sewadar se contact kar saktey ho,
👉 3×2 AC Bus From Delhi to Dugri (Punjab)
👉 RANA SAHIB GURUDWARA
👉DUGRI MANDIR
👉 *Including:- प्रसाद और हलवा प्रसाद बस में और रात को गुरु जी का लंगर प्रसाद और चाय प्रसाद होटल में बिठा कर और सुबह गुरु का चाय प्रसाद और परांठा प्रसाद गुरुद्वारे में और डुगरी मन्दिर में लंगर प्रसाद और वापसी में होटल में चाय प्रसाद और वापसी पर .मठी प्रसाद,बिस्कुट प्रसाद,टॉफी प्रसाद,अरोड़ा लेमन, फ्रुट्टी प्रसाद और गुरु जी की ब्लेसिंग प्रसाद जो गुरु जी अपनी संगत को देना चाहे ( गुरु जी का स्वरूप प्रसाद, लॉकेट प्रसाद,ब्रेसलेट प्रसाद, माला प्रसाद)
🌹🙏🏻🌹 JAI GURU JI 🌹🙏🏻🌹SHUKRANA GURU JI🌹🌹🙏🏻🌹
जितनी भी पुरी वस्तुओं ऑर्गेनाइजर किया है और हम बहुत प्यार से दर्शन कराए पूरा टाइम दिया कोई जल्दबाजी नहीं और हम बहुत खुश हैं और जो भी हम सेवा भाव से उन्होंने हम लोगों को बहुत सेटिस्फाइड अपनी सेवाओं को आई समझते हैगुरुजी के दर्शन हमारी बहुत अच्छे से हुए क्योंकि हमारे सेवादारों ने जी तरीके से प्लानिंग कारी ते दर्शन करने की उससे भी ज्यादा अच्छे दर्शन हुए क्योंकि उसे टाइम पर ना तो भीड़ थी और ना ही धूप इतनी तेज थी की हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी हो और गुरुजी के दर्शन बहुत अच्छे से हुए और गुरुजी का जब हमने घर देखा और उसके अंदर देखा की गुरुजी ने किस तरीके से वहां पर सेवा धरो ने उनका मंदिर को सजा रखा है वो देख के बहुत ही दिल खुश हुआ गुरु जी से मिलकर बहुत ही मजा आया गुरुजी से बात करने में बहुत अच्छा लगा और जब वहां जाके देखा गुरुजी की तो गाड़ी खड़ी हुई थी व्हाइट कलर की एक दिल्ली नंबर और एक चंडीगढ़ नंबर तो वो देख के भी दिल बहु miत ही खुश हुआ की इन गाड़ियों में बैठकर गुरुजी यहां से वहां जय करते थे और सच मां यह वाला जो हमारा सफर था गुरु जी से मिलने का वो बहुत ही सुहाना बहुत ही अच्छा था इसके लिए हम गुरु जी को बहुत-बहुत धन्यवाद शुकराना कहेंगे की गुरु ने हमें इतने अच्छे ब्लेसिंग दी और हमें अपने मंदिर लेकर आए और हमें बहुत ही अच्छे से हमारा ख्याल रखा और हमें दर्शन के लिए बहुत ही अच्छे से हमें दर्शन करवा बस फिर क्या दर्शन करने के बाद हम दोबारा से दिल्ली के लिए निकाल गए थे और सच मानिए दोस्तों जैसा की मैंने वीडियो के अंदर पहले कहा था की डूंगरी मंदिर जान की लिए जो संगति मतलब की जी संगत के साथ हम दुगरी मंदिर जा रहे थे हम किसी को नहीं जानते थे और जैसे ही सफर हमारा खत्म होने वाला था एक-एक करके हम एक-एक आंटी और एक-एक अंकल को इतने अच्छे से जन लगे थे और इतने अच्छे से उनसे बात कर रहे थे की मानो की उनका साथ हमारा कई सालों का साथ हो और सच में सेवादारों ने हमारी इतनी अच्छे से सेवा कारी और इतने अच्छे से हमारा ख्याल रखा हमारे खाने का हमारे पीने का और हमारे साथ तो बच्चे भी गए थेdc उन बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट का मतलब हर एक छोटी सी छोटी चीजों का ध्यान इन सेवा दारू ने हमारा रखा वापस हमें दिल्ली जाना था और दिल्ली जान के टाइम पे गुरु जी की ब्लेसिंग के लिए सेवा दारू ने एक बहुत ही अच्छा सा एक गेम ऑर्गेनाइज किया हुआ था
#jaigurujisatsangs #guruji #guru #gurujibademandir #guruji #trending #gurujikaasharam #gurujisangat #gurujisadasahay #gurujiblessing #gurujimandir #gurujisatsang #gurujimaharaj
#gurujidugriwal e#gurujidugrivisit2023 #gurujidugrisatsang #gurujidugrusangat#gurujidugriwalevisit #gurujiblessings #gurujikadarbar #guruji_loveyou #guruji_love #gurujibhajan2023 #gurujibhajan #gurujiblessedsangatauntyji #gurujiblessedshabad #gurujiblessed #gurujikikripa
@minaxishavlogs
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: