CHALDA KI VIDHAI || चालदे की विधाई || VOICE RAMESH RAJTA MUSIC ROHIT MODKA SPL.THANKS- ARJUN VERMA
Автор: Rajta Music production
Загружено: 2025-11-28
Просмотров: 23267
SONG- CHALDA KI VIDHAI || चालदे की विधाई || VOICE- RAMESH RAJTA
LYRICS- RAMESH RAJTA
MUSIC- ROHIT MODKA
SPL.THANKS- ARJUN VERMA. GAMBHIR KUNWER
VIDEOGRAPHY- ARJUN VERMA
EDIT- RAJTA MUSIC PRODUCTION
DIRECTOR- RAJTA BRO
ॐ नमः देवाय।
आज हम सभी दसो गाँव की पवित्र धरा पर एकत्र हुए हैं,
जहाँ सदियों से हमारे रक्षक—चाल्दा महाराज—
हम पर अपनी कृपा, सुरक्षा और आशीर्वाद बरसाते आए हैं।
आज इस पवित्र अवसर पर
हम विनम्रता से महाराज की विदाई का प्रस्ताव प्रस्तुत करते हैं।
हे चाल्दा महाराज,
आपने हमारे गाँव के सुख-दुःख में साथ दिया,
हमारे खेत-खलिहान में समृद्धि दी,
हमारे घर-परिवार को सुरक्षा दी,
और हर संकट में मार्ग दिखाया।
आज जब आपकी दिव्य यात्रा
हिमाचल सिरमौर पश्मी की ओर प्रस्थान कर रही है,
हम folded hands से आपका स्वागत भी करते हैं
और विदाई भी।
हम सब अत्यंत विनम्र भाव से प्रार्थना करते हैं—
कि जैसे आपने अब तक दशों की धरती को आशीर्वाद दिया,
वैसे ही अपनी कृपा आगे भी बनाए रखें।
आप जहाँ भी जाएँ—
वहाँ शांति, समृद्धि और सद्भाव का प्रकाश फैलाएँ।
और पीछे छूटे अपने भक्तों पर
अपनी रक्षा-छाया बनाए रखें।
हे देव, यह गाँव आपका है,
और हम सब आपके बच्चे हैं।
आपकी विदाई हमारे लिए भावुक क्षण है,
पर हमें विश्वास है—
आपका आशीर्वाद हमेशा यहीं रहेगा।
इस भाव के साथ
हम सभी ग्रामवासी हृदय से यह प्रस्ताव रखते हैं
कि—
चाल्दा महाराज की दिव्य यात्रा मंगलमय हो।
आपकी जयकारा—हर घर, हर मन में गूँजता रहे।
जय चाळदा महासू महाराज।
जय देवभूमि।
#chalda #song महासू #महासूमहाराज #विदाई #दसवगांव #सिरमौर #पश्मी #हिमाचल #पहाड़ीसंस्कृति #जौनसारीवाइब्स #देवभूमि
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: