NSS Day|Official Annual Video of NSS,KCC|National Service Scheme|51st Aniversary| Karim City College
Автор: NSS KCC, Jsr
Загружено: 2020-09-24
Просмотров: 477
राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme-NSS) राष्ट्र की युवाशक्ित के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है जिसमें साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई, आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता आदि सम्मिलित हैं|
हम सब भी इसी NSS इकाई का हिस्सा हैं | अगर बात हमारे कालेज की NSS इकाई कि की जाए तो हम सभी हर तरह से समाज कल्याण के लिए अपना योगदान दे रहे हैं |
हमने अलग अलग अवसरों पर अलग अलग जगह पर कई बार और कई सारे पौधा रोपण कार्यक्रम किए हैं |
साफ़ सफाई और स्वच्छता की बात करे तो अपने कॉलेज परिसर सहित हमने कई जगहों पर अपने इकाई के स्वयंसेवकों की मदद से साफ़ सफाई भी की तथा इसके लिए कई जागरुकता कार्यक्रम भी किए हैं| इसी तरह से हमने चुनाव संबंधी अभियान, रक्तदान शिविर, जरूरतमंदो की सहायता, नशा मुक्ति अभियान, श्रमदान, भोजन वितरण कार्यक्रम आदि का भी समय समय पर आयोजन किया है|
NSS को औपचारिक रूप से 24 सितंबर, 1969 को राष्ट्रपिता के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर डॉ वी.के. आर.वी. राव ने सभी राज्यों को कवर करने वाले 37 विश्वविद्यालयों में एनएसएस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके सहयोग और मदद के लिए अनुरोध किया। इसलिए, 24 सितंबर को उचित कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ हर साल एनएसएस दिवस के रूप में मनाया जाता है। एनएसएस छात्र को व्यक्तिगत रूप से और एक समूह के रूप में विकसित करने में मदद करता है। यह छात्रों को आत्मविश्वास प्रदान करता है, नेतृत्व कौशल विकसित करता है, और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न लोगों के बारे में ज्ञान प्राप्त करता है। एनएसएस "नॉट मी बट यू" का आदर्श वाक्य, लोकतांत्रिक जीवन का सार दर्शाता है और निस्वार्थ भाव से सेवा की आवश्यकता को बढ़ाता है। एनएसएस छात्रों के विकास और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करने में मदद करता है और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति भी विचार दिखाता है |
Follow us on
Insta: @nss_kcc
https://instagram.com/nss_kcc?igshid=...
Facebook: @NSS_KCC
/ sajid.kcc.1
Twitter: @NSS_KCC
https://twitter.com/NSS_KCC?s=08
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: