बिगड़ी संतान तुरंत सुधर जाएगी , इस उपाय से
Автор: Pandit Mukesh Shastri (Good Luck Tips TV Show)
Загружено: 2021-02-08
Просмотров: 944960
क्या आपकी संतान ,आपके बच्चे कुसंगति, दुर्वसन के शिकार है ? क्या आपको लगता है की आपकी संतान के संस्कार व आदते गलत हो गई है ? क्या आपके घर में संतान की वजह से कलह, क्लेश, अशांति रहती है? क्या आपके बच्चो में हमेशा क्रोध बना रहता है ? सिर्फ़ संतान ही नहीं यदि आपको भी लगता हो की आप जीवन मरण के दौर से गुजर रहे हो ,सब रास्ते बंद हो गए हो ,हर काम में बाधा आती हो ,घर का कोई सदस्य अपनी आख़री साँसे गिन रहा हो ,गंभीर लाईलाज बीमारी से पीड़ित हो यदि हाँ ...तो आप परेशां मत होइए ..आपकी इन सभी परेशानियों को ख़त्म करने वाला ,आपकी बिगड़ी हुई संतान को कुमार्ग से सुमार्ग पर लाने वाला ,आपके जीवन में छा रहे संकटो के बादलो को हटाने वाला ,आखिरी साँसे गिन रहे गंभीर रोगी को नया जीवन दान देने वाला एक महा चमत्कारी और दुर्लभ प्रयोग आज मै आपको आपके पसंदीदा शो गुडलक टिप्स में बताने जा रहा हूँ ,इस प्रयोग को हम वेंटिलेटर वाला प्रयोग कहते है ,इस प्रयोग को तब किया जाता है जब जीवन के सुख पूर्वक जीने के सारे रास्ते बंद हो जाते हो,इस प्रयोग को तब किया जाता है जब हमें लगता हो की हमारा दुर्भाग्य हमारा पीछा नहीं छोड़ रहा हो ,इस प्रयोग को तब किया जाता है जब हमारी संतान कुमार्ग पर चलने लगती है ,बात बात पर क्रोध करने लगती है, इस प्रयोग को तब किया जाता है जब राहु केतु शनि इत्यादि ग्रहो के दुष्परिणामों से बचना हो ,इस प्रयोग को तब किया जाता है जब आपको लगता हो की आपके ऊपर किसी ने तंत्र मन्त्र टोना टोटका कर दिया हो जिसके कारण आपका अच्छा भला सुखी जीवन बरबाद हो रहा हो ,आपका विवाह नहीं हो रहा हो ,लाख मेहनत करने के पश्चात पढ़ाई में अच्छे अंक नहीं आते हो,नौकरी नहीं लग पा रही हो ,पति ग़लत संगत में पड़ गया हो तो कुल मिला कर आपकी सभी शारीरिक,आर्थिक,मानसिक,वैवाहिक परेशानियों को दूर करने वाला एक बहुत ही चमत्कारी और दुर्लभ प्रयोग
#panditmukeshshastri
#astroloy
#hindi
------------------------------
subscribe our youtube channel
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: