🌼 जय जय बजरंगबली | Jay jay Bajrangbali hindi bhajan | Pavan Shende
Автор: Sadabahar
Загружено: 2025-11-28
Просмотров: 171
🌼 जय जय बजरंगबली | Jay jay Bajrangbali hindi bhajan #bajrangbali #bhajan #bhakti
Full bhajan here 🙏🙏
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर…
जब-जब अंधेरा छाए मन में,
तू दीपक बनकर आता है।
राम नाम का संदेशा लेकर,
हर दुःख-दर्द मिटाता है।
पवनसुत तू तेज धरा,
संकटमोचन नाम तेरा।
भक्तों पर कृपा की वर्षा,
तू ही रखवाला, तू ही सहारा।
जय-जय बजरंगबली,
संकट हरनारे हनुमान।
तेरी भक्ति में शांति मिले,
सदा रखियो मेरा ध्यान।
जय-जय बजरंगबली…
दुर्गम राहों में साथ निभाए,
तेरी गदा बड़ा बल देती।
सीने में है राम बसे,
ये शक्ति तू ही भक्तों को देती।
लाल अँगार-सा रूप तेरा,
तू भय का हरता हर बार।
जपते ही “जय हनुमाना”,
कट जाते हैं संकट भारी हजार।
जय-जय बजरंगबली,
संकट हरनारे हनुमान।
तेरी भक्ति में शांति मिले,
सदा रखियो मेरा ध्यान।
जय-जय बजरंगबली…
तू उड़कर लंका पहुँचा था,
लाखों को आशा दी थी।
आज भी तेरी कृपा से ही,
भक्तों की हर इच्छा पूरी होती।
तेरे चरणों में शीश झुकाकर,
हम पाते पावन सुखधाम।
भक्ति की इस ज्योति को जग में,
तू रखना सदैव प्रचंड तमाम।
राम-दूत, अंजनी-नंदन,
कर दे मन को निर्मल तू।
हर पल शक्ति, हर पल रक्षा,
कृपा बरसा दे, अंतर में तू।
जय-जय बजरंगबली,
संकट हरनारे हनुमान।
तेरी भक्ति में शांति मिले,
सदा रखियो मेरा ध्यान।
ओ पवनपुत्र हनुमान…
जय-जय बजरंगबली…
बोलो सियावर रामचंद्र की जय…
पवनसुत हनुमान की जय…
जय जय बजरंगबली 🙏🌼🙏
Thank you 🙏
subscribe to @Sadabahar.64
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: