तेरी फतह✅का फ़ैसला लोह ऐ महफूज में दर्ज हो चुका है | खुदा का पैगाम
Автор: Roshni e Risalat
Загружено: 2025-04-14
Просмотров: 75344
तेरी फ़तह का फ़ैसला लोह-ए-महफ़ूज़ में दर्ज हो चुका है
तेरी फतह✅का फ़ैसला लोह ऐ महफूज में दर्ज हो चुका है | खुदा का पैगाम #islamicwisdom
तेरी दुआ ने आसमान का दरवाज़ा खोल दिया है
तू जो रोया था, वो लम्हा अब तेरे हक़ में बदल चुका है
तेरी बंद किस्मत के ताले दुआ से खुल गए हैं
अल्लाह ने तेरे आँसुओं को अपनी रहमत बना दिया है
दुआ से जो नामुमकिन था, वो अब मुमकिन हो चुका है
तेरी आवाज़ अर्श तक पहुँच चुकी है
जिस दर पे तू गिरा था, वही तेरे उठने का मक़ाम बना
लोह-ए-महफ़ूज़ पर तेरा नाम फ़तह वालों में लिखा गया है
तेरी झुकी गर्दन अब बुलंदियों की तरफ़ उठेगी
अल्लाह ने तेरे सब्र को इनाम में बदल दिया है
तू टूटा नहीं, तू क़बूल हुआ है
अब जो होगा, तेरे हक़ में होगा
तेरी तक़दीर अब दुआ की रोशनी में लिखी जा रही है
जिसे खोया था, अल्लाह उससे बेहतर लौटाने वाला है
अल्लाह ने फ़ैसला कर लिया है — अब तुझे रोकने वाला कोई नहीं
तेरी तन्हाई अब अल्लाह की नज़दीकी में बदल चुकी है
तेरी कश्ती अब रहमतों के साहिल की तरफ़ बढ़ रही है
दुआ ने वो कर दिखाया जो तदबीर न कर सकी
जिस अल्लाह से मांगा था, उसने तुझे चुन लिया है
#LivingInFaith
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: