बूंदी: हनी ट्रैप गैंग का किया पर्दाफाश, दो मास्टर माइंड महिला समेत चार गिरफ्तार
Автор: CITY NEWS RAJASTHAN
Загружено: 2025-11-28
Просмотров: 1045
Bundi: Honey trap gang busted, four including two mastermind women arrested
बूंदी से बड़ी खबर सामने आई है। सदर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो मास्टर माइंड महिलाओ और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि कोटा के एक व्यापारी को प्रेमजाल में फंसाकर धमकाने और लूटने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दो मास्टर माइंड महिलाओं को बापर्दा गिरफ्तार किया है, जबकि उनके साथियों- लखविन्द्र सिंह और रौनक पंवार को भी पुलिस ने गिरफतार किया है। पुलिस के अनुसार वारदात 26 अक्टूबर से शुरू हुई थी। फरियादी, जो कोटा में इलेक्ट्रीकल की दुकान चलाता है को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप संदेश मिला। महिला ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर की बेटी बताया और एसी खरीदने का बहाना बनाकर बातचीत शुरू की। 5 नवंबर को उसने व्यापारी को बूंदी के नानकपुरिया तिराहे पर बुलाया। वहां से एक होटल में ले जाकर मिलने के बहाने कुछ देर रुकी, फिर बाहर आते ही उसके साथियों ने व्यापारी को घेर लिया और झूठा आरोप लगाकर 10 लाख रुपये की मांग की। रूपयों की व्यवस्था न होने पर आरोपियों ने उसके हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा और 35 हजार रुपये नकद लूट लिए और व्यापारी को जंगलों में छोड़कर फरार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की। तकनीकी और आ सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने 2 मास्टर माइंड महिलाओं तथा उनके सहयोगी लखविन्द्र सिंह और रौनक पंवार को गिरफ्तार किया। दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार गिरोह सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर व्यापारियों को फंसाने का काम करता था और ब्लैकमेलिंग के जरिए रकम वसूलता था। गिरफ्तार आरोपी पहले भी इसी तरह के मामलों में लिप्त रह चुके हैं। टीम ने आरोपी महिलाओं को बापर्दा गिरफ्तार किया है और अन्य साथियों की तलाश जारी है। बूंदी पुलिस की यह कार्रवाई हनी ट्रैप गैंग के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
#BundiHoneyTrap, #CrimeNews, #PoliceAction, #BreakingNews, #HoneyTrapGang, #BundiPolice, #CrimeReport #Citynewsrajasthan, Honey Trap Gang Busted in Bundi — 2 Female Masterminds Arrested, 2 Associates Held,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: