भारतीय संस्कृति का बोध कराती उत्कृष्ट वीडियो 2
Автор: ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार
Загружено: 2025-10-16
Просмотров: 227
डॉ सुधांशु त्रिवेदी जी जैसे ज्ञानी व्यक्ति के विचार सुनना एवं जन जन में शेयर करना हमारा सौभाग्य है। आज प्रस्तुत की गयी वीडियो इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है कि यह किसी राजनेता के विचार हैं बल्कि इसलिए कि इसमें बताई गयी बातों में भारत के गौरव का वर्णन है, ऐसे गौरवशाली भारत को शत शत नमन है।
आशा करते हैं कि यह वीडियो भारत को समझने के लिए लाभदायक होगी।
ऑनलाइन ज्ञानरथ गायत्री परिवार की कार्य प्रणाली :
हमारे यूट्यूब चैनल के कम्युनिटी सेक्शन में सोमवार से गुरुवार तक परम पूज्य गुरुदेव से संबंधित 4 ज्ञानप्रसाद लेख प्रस्तुत किए जाते हैं। यह लेख गुरुदेव के ही साहित्य का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके, अच्छी तरह समझ कर,कठिन शब्दों एवम भाषा को Common-man की भाषा में लिखकर,सरल करके, बिना किसी तोड़ मरोड़ के, भारतीय समयानुसार ब्रह्मवेला में प्रस्तुत किया जाते हैं। विश्वभर में यूट्यूब एवम सोशल मीडिया साइट्स पर हमारे साथ जुड़े समर्पित सहकर्मी प्रत्येक ज्ञानप्रसाद लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़ते हैं, समझते हैं और उसके बाद ही ज्ञानवर्धक कॉमेंट करते हैं। इन कॉमेंट्स को ध्यान से पढ़ने के बाद साथियों द्वारा रिप्लाई किया जाता है,जिससे एक Chain reaction सा आरंभ हो जाता है जो अगले दिन के ज्ञानप्रसाद प्रकाशन तक चलता है। पोस्ट किए गए कॉमेंट्स से तुरंत “मूल्यांकन” हो जाता है कि किस-किस ने ज्ञानप्रसाद का अमृतपान किया और कितनी गंभीरता और श्रद्धा से किया है।
शुक्रवार को एक वीडियो प्रकाशित की जाती है और शनिवार को स्पेशल सेगमेंट प्रकाशित होता है जिसमें संपूर्ण योगदान, ज्ञानरथ साथियों का ही होता है,उनकी ही गतिविधियां प्रकाशित की जाती हैं ,आखिरकार उन्ही के कारण ही तो यह मंच प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है।
प्रत्येक रात्रि सोने से पूर्व सहकर्मियों की सुखद नींद की कामना करता हुआ केवल एक ही पन्ने का शुभरात्रि सन्देश भेजा जाता है ।
इस तरह केवल 10-15 मिनट का समयदान करके सहकर्मियों को सारा दिन अत्यंत दुर्लभ मानसिक शांति प्राप्त होती है जिसके लिए आज का मनुष्य दर-दर ठोकरें खा रहा है।
जय गुरुदेव
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: