अब नहीं देख पाओगे इसे; भारत की अंतिम माल गाड़ी! गजब का नजारा; झूमते हुए पहुंची Railway station.
Автор: Brajbhushan Markandey
Загружено: 2022-01-16
Просмотров: 1052848
अब नहीं देख पाओगे इसे; भारत की अंतिम माल गाड़ी! जब झूमते हुए पहुंची railway station.
छोटी लाइन की पटरी ऊपर झूमते हुए भारत की अंतिम मालगाड़ी पहुंची रेलवे स्टेशन पलिया कला।
अगला स्टेशन है लखीमपुर का दुधवा।
मीटर गेज की पटरियां अब उखाड़ कर बड़ी लाइन में परिवर्तित कर दिया गया है इसलिए छोटी लाइन की ट्रेनें अब अतीत के गर्त में तिरोहित हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर के मैलानी से चलकर बहराइच एवं मैलानी से बिछिया तक मीटर गेज का रेलवे ट्रैक अभी भी छोटी लाइन की गाड़ियों का संचालन कर रहा है।
बाढ़ में पटरिया उखड़ गई थी इसलिए ट्रेनों का संचालन काफी दिनों तक रुका हुआ था कोरोना काल में भी इन ट्रेनों को चलने से रोक दिया गया था।
1892 में जंगल के रास्ते इन रेल पटरियों को बिछाया गया था।
पूरे देश में छोटी लाइन, कोयला भाप एवं डीजल के इंजन समाप्त कर बड़ी लाइनों का संचालन किया गया है।
अभी यह अंतिम मीटर गेज का रेलवे ट्रैक है जिस पर संभवत: अंतिम बार गाड़ी को चलते हुए आप देख रहे हैं। रेलवे का विकास कहें या फिर पुरानी चीजों को समाप्त कर अत्याधुनिक परिवेश में लाना कहें।
सब के बाद अब यह मीटर गेज की ट्रेन भी समाप्त हो जाएगी, ऐसा माना जा सकता है।
कुछ दिनों में यह संचालन समाप्त हो जाएगा।
#भारत_की_अंतिम_मालगाड़ी
#अब_नहीं_देख_पाओगे_इसे
#Indian_railway
#metre_gauge_ki_railgadi
#metre_gauge_ka_railway_track
#brajbhushan_markandey
#braj_bhushan_dubey
#pmo_india
#pm_narendra_modi
#ghazipur_up
#dudhwa_National_park
#dudhwa_rashtriya_udyan_Lakhimpur_khiri
#railway_station_palia_Kalan
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: