सांचौर किसानों का सातवें दिन धरना जारी उग्र रूप लिया किसानों ने रैली v टायर जलाए
Автор: NEWS21_SANCHORE
Загружено: 2025-08-18
Просмотров: 321
#bhajanlalsharma #सांचौर #shivrajsinghchouhan
सांचौर
किसानों के धरने ने सातवें दिन उग्र रूप धारण किया
ADM कार्यालय पर प्रदर्शन, तहसीलदार ने लिया ज्ञापन
एंकर - सांचौर में किसानों का धरना सातवें दिन और उग्र हो गया। किसानों ने रैली निकालकर हाईवे पर टायर जलाए और इसके बाद ADM कार्यालय पहुंचे। ADM के अनुपस्थित होने पर किसान और आक्रोशित हो गए, अंततः तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों का ज्ञापन लिया।
वीओ – इस मौके पर जिला अध्यक्ष छोगाराम चौधरी, सावजी पुरोहित, सहित अन्य किसानों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे, हाईवे जाम और बड़े प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि News21 की खबर का असर हुआ और सरकार 40 करोड़ रुपये देने को राज़ी हुई, लेकिन किसानों ने कहा कि पूरा भुगतान बिना क्लेम के ही होना चाहिए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।।…चितलवाना से सवाई सोनी की रिपोर्ट
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: