NEELKANTH MAHADEV UTTARAKHAND | TRAVELERVICKY1283 | नीलखण्ड महादेव 🕉️
Автор: Travelervicky1283
Загружено: 2025-03-22
Просмотров: 48
NEELKANTH MAHADEV UTTARAKHAND | TRAVELERVICKY1283 | नीलखण्ड महादेव 🕉️
नीलखण्ड महादेव 🕉️ #travel #shiv
नीलकंठ महादेव मंदिर की मान्यता के अनुसार, भगवान शिव ने समुद्र मंथन से निकले विष को अपने कंठ में धारण कर लिया था, जिससे उनका गला नीला पड़ गया था, इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है. यह मंदिर ऋषिकेश के पास मणिकूट पर्वत पर स्थित है.
यह मंदिर भगवान शिव के नीलकंठ रूप को समर्पित है.
श्रुति और स्मृति पुराण में भी इस मंदिर का जिक्र मिलता है.
मंदिर के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
मंदिर में स्थित शिवलिंग पर नीला निशान दिखाई देता है.
यह मंदिर चार धाम के मुख्य द्वार पर स्थित है.
मंदिर में भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाया जाता है और भक्त अपनी मन्नतें बांधते हैं.
नीलकंठ महादेव मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. कहा जाता है कि भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकला विष पिया था और विष के प्रभाव से उनका कंठ यानि गला नीला पड़ गया था इसलिए महादेव के इस मंदिर को नीलकंठ महादेव के नाम से जाना जाता है. श्रुति और स्मृति पुराण में भी इस मंदिर का जिक्र मिलता है.
#travelervicky1283 #shiv
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: