MCD by Election में बीजेपी के धमाकेदार प्रचार के बावजूद AAP के रामस्वरूप कनौजिया कैसे जीते
Автор: BharatNewsliveDelhiNCR
Загружено: 2025-12-08
Просмотров: 25
एमसीडी उपचुनावों की मतगणना का रिजल्ट आ चुका है। दिल्ली में 12 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है, जबकि 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा। संगम विहार से एक सीट कांग्रेस पार्टी के खाते में गई वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई।
दक्षिणपुरी वॉर्ड में शुरू से ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप कनौजिया ने बढ़त बनाई थी जो आगे चलकर जीत में बदल गई। यहां से रामस्वरूप कनौजिया पार्षद बने हैं। उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी रोहिणी राज को 2262 वोटो के अंतर से हराया है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था इस सीट पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद जनसभा की इसके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा कई बार क्षेत्र में आ चुके थे वहीं स्थानीय सांसद रामवीर बिधूड़ी भी लगातार प्रचार कर रहे थे। भारत न्यूज़ लाइव के संवाददाता महेंद्र कुमार से बातचीत के दौरान रामस्वरूप कनौजिया ने कहा कि वह स्थानीय व्यक्ति है और हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं इसलिए जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
#bharatnewslivedelhincr #bharatnewslive #incrediablebharatnews
/ bharatnewsliveuk
https://www.facebook.com/profile.php?...
/ @bharatnewsliveukd
https://www.instagram.com/bharatnewsl...
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: