NSS Volunteers takes pledge-Anti Drug Addiction Pledge|National Service Scheme|Karim City College
Автор: NSS KCC, Jsr
Загружено: 2022-02-26
Просмотров: 414
Pledge against Drug Addiction
10th February 2022
करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस इकाई के द्वारा नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए स्वयंसेवकों ने प्रण लिया| उन्होंने प्रतिज्ञा की कि वे स्वयं को और अपने घर- परिवार , आस - पड़ोस तथा समाज को नशा की लत से दूर रखने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।इस कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. आले अली एवं समन्वयक सैयद साजिद परवेज के नेतृत्व मे हुआ। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने भी यूनिट की इस पहल का पूरा पूरा साथ देते हुए प्रण लिया और साथ ही बच्चों को नशे की लत के नुकसानों के बारे में बताया |कार्यक्रम को सफल बनाने में बिशाखा, प्रियंका, शिवानी, सुशीला, अत्री, नम्रता, अभिषेक, मानव , रोहन, आयुष मोनिका, अमीषा, अफ्रिन सहित 50 अन्य स्वयंसेवकों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ ही स्वयंसेवकों ने कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए वेबिनार मे भी हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की |
#saynotodrugs
#quitsmoking
#nationalservicescheme
#KarimcityCollege
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: