gumla_news//लोहरदगा ने वेस्ट सिंहभूम को 166 रनों से हराया, देवदीप राय को मैन आफ द मैच मिला
Автор: Prabhat Khabar Gumla
Загружено: 2024-03-11
Просмотров: 206
durjay_paswan@prabhat_khabar_news
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-14 ब्यॉज क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को लोहरदगा ने वेस्ट सिंहभूम को 166 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर ग्रुप-ए के स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज की. गुमला शहर के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोहरदगा की टीम ने 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 267 रन बनाये. जिसमें सौरव सिंह ने 51, अर्जुन विष्णु ने 36, देवदीप राय ने 30, आयुष साहू ने 15 व रणवीर शाहदेव ने 13 रन बनाये. जबकि अतिरिक्त 57 रन भी लोहरदगा को मिला. इधर, वेस्ट सिंहभूम की ओर से त्रिनाथ प्रधान, वासुदेव सुंडी व यश यादव ने दो-दो विकेट हासिल किये. इरफान व यशराज को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट सिंहभूम की पूरी टीम 29.1 ओवर में 101 रनों पर सिमट गयी. वेस्ट सिंहभूम की ओर से शिवम लाल ने सर्वाधिक 20, त्रिनाथ प्रधान 16, यश यादव 14 व हिमांशु जरीना ने 12 रनों की पारी खेली. लोहरदगा की ओर से देवदीप राय ने 5 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट व तन्मय कुमार ने 8 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. वहीं पवन शौर्य ने 2 विकेट अर्जित किया. ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए लोहरदगा के देवदीप राय को मैन आफ द मैच दिया गया.
जेएससीए द्वारा मैच के सफल संचालन को लेकर यहां प्रतिनियुक्त एलओ आलोक राय व टीआरडीओ प्रकाश मुंडा ने देवदीप को पांच हजार नकद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, बाघंबर ओहदार, मनोज कुमार चौधरी, चंद्रशेखर शाहदेव, विमल कुमार, आकाश आनंद, सुनील सिंह, ज्ञान प्रकाश, आयुष अग्रवाल, शशि कुमार मौजूद थे.
#gumla #news #durjay #झारखंड #jharkhand #गुमला #जगरनाथ #सरकार #cricket #क्रिकेट_न्यूज
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: