श्री अनन्दपुर भजन - साँस देना प्रभु || Saans Dena Prabhu || Lyrics in Description
Автор: Shri Anandpur Satsang Ashram Bhajan
Загружено: 2018-06-18
Просмотров: 24649
गीत :-
{
सुहाना मौसम और हवा मे नमी होगी
आंसुओ की बेहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेंगे आपसे गुरुवर
जब आपके पास वक़्त और हमारे पास सांसो की कमी होगी
सांस देना प्रभु, इतनी तो कम से कम-2
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम-2
सांस देना प्रभु, इतनी तो कम से कम
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम
सांस देना प्रभु
1.) जो चलाता है ये, सारे संसार को-2
मै भी करलू ज़रा, उसका दीदार तो
जो चलाता है ये, सारे संसार को
मै भी करलू ज़रा, उसका दीदार तो-2
(क्या पता फिर मिले-2, ना मिले ये जनम)-2
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम-2
सांस देना प्रभु
2.) आज जो कुछ हू मै, तेरा उपकार है-2
मेरे जीवन का एक, तू ही आधार है
आज जो कुछ हू मै, तेरा उपकार है
मेरे जीवन का एक, तू ही आधार है-2
(तेरा करदू अदा-2, शुक्रिया कम से कम)-2
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम-2
सांस देना प्रभु
3.) जितनी सेवा तेरी, करनी थी वो ना की-2
मुँह दिखाने के मैं, तुझको काबिल नही
जितनी सेवा तेरी, करनी थी वो ना की
मुँह दिखाने के मैं, तुझको काबिल नही-2
जितनी सेवा तेरी, करनी थी वो ना की
मुँह दिखाने के मैं, तुझको काबिल नही
(फिर भी मुझको यकीन-2, तू करेगा रहम)-2
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम-2
सांस देना प्रभु
4.) बस इसी आस मे, बीते जीवन मेरा-2
एक दिन तो प्रभु, होगा दर्शन तेरा
बस इसी आस मे, बीते जीवन मेरा
एक दिन तो प्रभु, होगा दर्शन तेरा-2
बस इसी आस मे, बीते जीवन मेरा
एक दिन तो प्रभु, होगा दर्शन तेरा
(दास तरसे तुझे-2, देखने को नयन)-2
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम-2
सांस देना प्रभु
सांस देना प्रभु, इतनी तो कम से कम-2
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम-2
तुमसे मिलने से पहले, ना निकले ये दम
}
जय सच्चिदानंद जी🙏
गुरूमुखों ये भजन अगर पसन्द आया हो, तो इसे आगे शेयर करके हर एक गुरूमुख तक पहुंचाना आप सबकी सेवा है।
जिससे श्री गुरू महाराज जी का हर एक प्रेमी उनके भजन सुनके तथा उनके प्रेम की लहरों में झूमकर ज्यादा से ज्यादा भजन भक्ति की ओर अपनी सुरती लगाए।
और अगर ऐसे ही सुन्दर भजनो से आप भी आगे लाभान्वित होते रहना चाहते हैं, तो SUBSCRIBE का बटन दबाए और साथ ही घण्टी भी दबाए। जिससे नया भजन आने पर आपको अपने आप ही पता चल जाएगा।
दास की तरफ से प्रेम भरी
जय सच्चिदानंद जी🙏
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: