खटवांगेश्वर महादेव मंदिर। राजा खटवांग को भगवान शिव की कृपा से मुक्ति प्राप्त हुई। Haryana
Автор: Tilak
Загружено: 2024-05-26
Просмотров: 8228
ॐ नमः शिवाय !!! आप सभी का हमारे कार्यक्रम दर्शन मे हार्दिक अभिनन्दन. भक्तों, आज हम आपको एक ऐसे प्राचीन मंदिर के दर्शन कराएंगे जो सतयुग और त्रेता के समय को आपस में जोड़ता है यह मंदिर भगवान श्री राम जी के पूर्वजों द्वारा प्रतिस्थापित मंदिर है तो आइये दर्शन करते हैं “श्री महामृत्युंजय मंदिर” अर्थात “खटवांगेश्वर महादेव मंदिर” के I
यह मंदिर हरियाणा के कैथल जिले के खड़ालवा गांव में स्थित है, यह भगवान शिव का बहुत ही प्राचीन और दिव्य मंदिर है कहा जाता है कि जब सतयुग समाप्त होने वाला था तथा त्रेता आने वाला था उस समय के राजा खटवांग हुए हैं जिन्होंने अपने अंत समय में मुक्ति प्राप्त की थी, राजा खटवांग को जब यह पता चला कि उनकी मृत्यु का समय बहुत ही समीप है तो उन्होंने भगवान शिव की आराधना की, अपने सारे विकारों को छोड़कर राजा खटवांग ने अपने मन को भगवान शिव में अर्पण कर दिया इससे अति शीघ्र ही भगवान शिव प्रसन्न हो गए और राजा खटवांग को भगवान शिव ने दर्शन दिए. भगवान शिव की कृपा से खटवांग को मुक्ति प्राप्त हो गई और राजा खटवांग की प्रार्थना पर भगवान शिव ने एक शिवलिंग रूप धारण कर लिया I
आज उसी शिवलिंग स्वरुप को खटवांगेश्वर महादेव अथवा “महामृत्युंजय महादेव” के नाम से जाना जाता है भगवान का यह शिवलिंग स्वरूप अति दिव्य है जो भी भक्त प्रेम से भगवान शिव के इस स्वरूप की पूजा उपासना अथवा अभिषेक करते हैं उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
Disclaimer- यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैI यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
#devotional #mahamritunjaytemple #hinduism #temple #tilak
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: