Baby को breastfeeding कैसे कराएं? | Tips for breastfeeding newborn | Dr Pradeep Suryawanshi Sahyadri
Автор: Sahyadri Hospitals
Загружено: 2020-08-11
Просмотров: 37196
आज इस वीडियो में Pediatrician , Dr Pradeep Suryavanshi Baby को breastfeeding कैसे कराएं? इस विषय पर विस्तार में महत्वपूर्ण जानकारी देनेवाली है।
एक गर्भवती माँ को बच्चे के जन्म से पहले खुद को breastfeeding के लिए तैयार करना चाहिए। इसे जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए ताकि मां breastfeeding से संबंधित आम समस्याओं और शिकायतों से बच सके।
Breastfeeding के बारे में महत्वपूर्ण Facts:
1 . गर्भवती माताए Antenatal classes में जा सकती है। ६-८ महीने में उन classes में Lactation counselling माताओं को स्तनपान से संबंधित सामान्य समस्याओं जैसे कि breastfeeding किस स्थिति, समय ,और कब करना है इसके बारेमें शिक्षित करता है और माँ के उसके नवजात शिशु के साथ संबंध बढ़ाने के साथ-साथ बच्चे को बेहतर तरीके से खिलाने में मदद करता है।
2. Breastfeeding के लिए जो हॉर्मोन होते है उसके लिए अच्छा पोषण मिलना बोहोत महत्वपूर्ण होता है। बच्चे के जन्म के बाद मां को जन्म के पहले 30 मिनट के भीतर breastfeeding कराना शुरू कर देना चाहिए। इस प्रारंभिक दूध जिसको Colostrum कहा जाता है उसमे समृद्ध पोषक तत्व और immunity booster होते हैं जो बच्चे को रोगों से लड़ने और प्रतिरक्षा का निर्माण करने में मदद करते हैं।
3. C-Section में भी बच्चे को पहले ३० मिनट breastfeeding करते है जिसको Latching कहा जाता है। यनेकी बच्चा माँ का breastfeeding करने की कोशिश करता है।
बच्चा दूध ना लेने के कारन
1. माँ का position और attachment बच्चे का अच्छा नहीं है।
2 . जो मताये जल्दी breastfeeding करेगी आगे जाकर breastfeeding failure की शक्यताये कम रहती है।
3.कई माओमें nipples inverted या flat होते है जिसके लिए उसको lactation consultant की सलाह लेनी चाहिए।
नई माँ के लिए Breastfeeding Tips
1. जन्म के 30 मिनट के भीतर बच्चे को Breastfeeding कराना शुरू करें।
2. बार-बार Breastfeeding कराएं।
3. Breastfeeding के दौरान उचित latching या attachment सुनिश्चित करें
4. यदि माता को उलटा या फ्लैट निपल्स हैं तो lactation consultant मदद ले।
यह भी याद रखें, कि जितनी बार माँ बच्चे को Breastfeeding कराती है, उतना ही अधिक दूध का उत्पादन होगा।जब हम बोलते है की माँ को दूध नहीं आ रहा है या बच्चा दूध नहीं ले रहा है ये प्रॉब्लम prevention करके हम ठीक कर सकते है। हालांकि यह दुविधा सिर्फ Pre-Term या under-weighted बच्चो को होती है। सब उपाय करने के बाद भी माँ का दूध नहीं आये तो डॉक्टर्स Milk Bank का दूध लेने की सलाह देते है। कभी कभी डॉक्टर्स Formula Milk देने की भी सलाह दे सकते है।
माँ का दूध सबसे अच्छा होता है नवजात शिशु केलिए इससे शिशु की Immunity boost होती है। माँ को अपने दिमाग से ये बात निकल देनी चाहिए की दूध कम आते है या बच्चा दूध ले नहीं रहा है। जब बच्चा दिन में 6 - 7 बार पिशाब करता है तब समझ लेना चाहिए की बच्चा दूध अच्छा ले रहा है। इसकेलिए आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए पूरी वीडियो देखे |
और फिर भी अगर कोई और सवाल हो तो हमे जरूर लिखिए: [email protected]
हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |
Check out other diet-related videos:
1.Baby को Potty ना आये तो क्या करें : • Baby को Potty ना आये तो क्या करें | Baby P...
2. नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें : • नवजात शिशु की देखभाल कैसे करें | Newborn B...
3. स्तनपान के दौरान होने वाली गलतियां और सुझाव : • स्तनपान के दौरान होने वाली गलतियां और सुझा...
4. नवजात शिशूची काळजी कशी घ्यावी : • नवजात शिशूची काळजी कशी घ्यावी | How to tak...
5. नवजात शिशुओं को होने वाली बीमारियां : • नवजात शिशुओं को होने वाली बीमारियां | New ...
6. नवजात शिशु को NICU में क्यों रखा जाता है?: • नवजात शिशु को NICU में क्यों रखा जाता है? ...
About Sahyadri Hospitals Ltd.:
Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr. Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.
The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.
Thanks!
#babycare #pediatrics #sahyadrihospital
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: