Gurpurab Celebration 2025
Автор: SHREE KRISHNA VIDYA MANDIR DAYAL NAGAR KKR
Загружено: 2025-11-05
Просмотров: 452
#gurpurab #gurbani #gurunanakdevji #sukhmanisahib #sewa #langar #waheguru #waheguruji #skvm #skvmschool #skvmstudents #trending
श्री कृष्णा विद्या मंदिर में 'गुरुपर्व' की धूम, बच्चों ने लिया गुरु नानक देव जी की सीखों को अपनाने का संकल्प
गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर, श्री कृष्णा विद्या मंदिर स्कूल का परिसर भक्ति और उल्लास से सराबोर हो उठा। गुरुपर्व का यह उत्सव विद्यालय में अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस पवित्र अवसर पर, विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा श्री सुखमनी साहिब के पाठ से हुई।
पाठ के उपरान्त, बच्चों ने अत्यंत मनमोहक तरीके से शब्द कीर्तन का गायन किया। इस दौरान विद्यार्थियों को गुरुद्वारे भी ले जाया गया, जहाँ उन्होंने मत्था टेका और अरदास में भाग लेकर सभी के लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर, विद्यालय परिसर में लंगर का भी भव्य आयोजन किया गया। बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने एक साथ पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा पुरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए गुरुपर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। हमें उनकी दी हुई सीखों - 'किरत करो, नाम जपो, वंड छको' को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए।" उन्होंने विद्यार्थियों को सत्य, सेवा और दया के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।
पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह देखते ही बन रहा था, जो दर्शाता है कि श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल में धार्मिक सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को कितना महत्व दिया जाता है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: