'KING' का फर्स्ट लुक: स्टाइल और स्टारडम का परफेक्ट कम्बिनेशन!
Автор: BOLLYWOOD BABA
Загружено: 2025-11-02
Просмотров: 204
बॉलीवुड के फैंस के लिए आज का दिन है सुपर स्पेशल, क्योंकि आ गया है किंग का फर्स्ट लुक! और यकीन मानिए… ये लुक सिर्फ स्टाइलिश और दमदार ही नहीं,
बल्कि फैंस के दिलों पर छा गया है...किंग के नए अवतार में हमें दिख रहा है
स्टाइल, पॉवर और करिश्मा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन...सुपर हीरो जैसे पोज, शानदार कॉस्ट्यूम और दमदार एक्सप्रेशन —सब कुछ ऐसा कि आप बस कहेंगे, ‘वाओ...शाहरुख खान के जन्मदिन पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘किंग' का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया, जिसमें SRK का लुक दिखाया गया और यह ‘पठान' के बाद दोनों की दूसरी कोलैबोरेशन है....
यह फिल्म ओडियंस को शाहरुख खान का ऐसा रूप दिखाने वाली है जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा, और बिना किसी शक यह दुनियाभर के फैंस को थ्रिल कर देगी.
किंग सिद्धार्थ आनंद की अब तक की सबसे बड़ी और मसालेदार फिल्म मानी जा रही है, जो उनके एक्शन स्टोरीटेलिंग को एक नए लेवल पर ले जाएगी. ‘किंग' का टाइटल रिवील शाहरुख खान की शानदार पहचान का जश्न है, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की तरफ से फैन्स के लिए एक तोहफ़ा. इसे शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज किया गया, जहां हम देखते हैं उस इंसान को जिसे सब किंग खान कहते हैं, अब वो उसी नाम के रोल में दिख रहे हैं और वो भी दमदार और जोश से भरे हुए अंदाज़ में. एक ऐसा किरदार जिसका नाम सिर्फ डर नहीं, बल्कि दहशत फैलाता है, जब वो कहता है “सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम” ‘किंग'.
खास बात जो नोट की गई वो ये है की शाहरुख खान किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड को हथियार की तरह पकड़े दिखे. ये उनके असली नाम किंग ऑफ हार्ट्स यानी दिलों के बादशाह की तरफ इशारा है, चाहे पर्दे पर हों या असल ज़िंदगी में. उनका नया सिल्वर बालों वाला लुक, ईयररिंग्स और स्टाइलिश अंदाज़ पहले कभी नहीं देखा गया, जो कि बिलकुल नया और अलग है. ‘किंग' फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले जब सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान पठान में साथ आए तो कई रिकॉर्ड तोड़ गई थी.
फर्स्ट लुक से साफ है कि ये फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं,बल्कि स्टारडम और ग्लैमर का बड़ा धमाका लेकर आ रही है।किंग की पर्सनालिटी, उनका स्टाइल और उनका एटीट्यूड –
सब कुछ इस फर्स्ट लुक में झलकता है....फैंस के रिएक्शन्स भी बेहद पॉजिटिव हैं...
तो दोस्तों, ये था KING KA FIRST LOOK —एक ऐसा अवतार जो आपको रोमांचित करेगा,
और जो फिल्म आने के बाद सुपरहिट होने की पूरी तैयारी कर चुका है
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: