"खुशियाँ भी मिल जाती हैं जब मन अपनी जगह पर हो।"🥰🥰
Автор: pahadon ki muskan
Загружено: 2025-12-06
Просмотров: 48
🙏 आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार 🌸
आज का दिन मेरे लिए ख़ास और यादगार रहा। सुबह से ही हम मामा-मामी के घर ठहरे हुए थे क्योंकि कल मेरे ताऊ के बेटे यानी मेरे बड़े भाई की मेहंदी है। आज मैंने अपना छोटा-मोटा सामान इकट्ठा किया और मेरी बहन ने मेरे चेहरे पर एक फेस पैक लगाया। थोड़ी देर जलन हुई, लेकिन उसके बाद चेहरे पर बहुत ही अच्छा निखार आ गया।
उसके बाद हम सब अराध्या को लेकर बाहर निकले जहाँ उसने अपने मम्मी-पापा की 15th anniversary के लिए एक प्यारा-सा गिफ्ट लिया। वहीं से मैंने अपने और अपनी बहन के लिए सुंदर-सा पेंडेंट भी लिया। अराध्या को एक गुड़िया पसंद आ गई, तो उसकी खुशी के लिए वह भी दिलवा दी। घर आकर खाना खाया और थोड़ी देर आराम किया।
शाम को हम सब चौहान पट्टी के बाज़ार घूमने गए जहाँ मैंने झुमके देखने चाहे, लेकिन पसंद नहीं आए। बाद में जब सामने की दुकान पर भी मनपसंद झुमके नहीं मिले, तो मुझे थोड़ा अफ़सोस हुआ। तभी मामा जी ड्यूटी से लौट आए, और हम फिर दोबारा चौहान पट्टी गए और वहीं से मुझे बहुत अच्छे झुमके और अपनी बहन के लिए सेट मिल गया।
रात को हमने मामा-मामी की 15th anniversary पर केक काटा, छोटी-सी पार्टी की, पुरानी यादें ताज़ा कीं और खूब हँसे। फिर अंत में सबने साथ में खाना खाया और दिन बहुत खूबसूरत यादों के साथ खत्म हुआ।
"आशा करती हूँ कि आप सभी की मेरा आज का व्लॉग अच्छा लगा होगा।"🤗🤗
---
#familytime #familylove #anniversaryvibes #celebrationmode #cousinsquad #happyvibes #goodmoments #memories #indianfamily #festivetime #shoppingday #smilesallaround #happiness #joyfulmoments #loveandlight #positivity #beautifulday #vloglife #dailyvibes
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: