Meri Beti Mujhe Italy Trip Se Chhod Gayi…Par Jab Woh Lauti, Uska Ghar Hi Kisi Aur Ka Tha
Автор: उसका बदला
Загружено: 2025-11-14
Просмотров: 2753
मैं ओम प्रकाश शर्मा, 67 साल का हाूँ और अपने पूरे जीवन में बेटी की खुशी ही अपनी खुशी समझा। जब मैंने बेटी के लिए इटली ट्रिप और उसके नए घर के लिए सब कुछ किया, तो अचानक एक मैसेज आया — ‘यह ट्रिप सिर्फ परिवार के लिए है, आप नहीं आ पाएँगे।’ मेरे दिल की खुशी टूट गई। लेकिन मैं खामोश नहीं रहा। मैंने अपने ही नाम पर पड़ी उस प्रॉपर्टी को बेच डाला जिसे मैंने बेटी व उसके पति के नाम बनाए जाने का भरोसा रखकर खरीदी थी। जब वो उत्तर लौटे, उनके सामने नया नामप्लेट लगा था, नए मालिक थे… और मेरी ज़िंदगी का एक नया अध्याय शुरू हुआ। अगर आप भी महसूस करते हैं कि आपने अपना सब कुछ दूसरों के लिए दे दिया और अब खुद के लिए कुछ करना है, तो यह कहानी आपके लिए है। चैनल सब्सक्राइब करें क्योंकि सशक्त बनना अब देर नहीं करता।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: