जयपुर, सीकर रोड पर जेडीए योजना में प्लॉट |Plots In Sikar Road Jaipur| Call
Автор: MeraGhar
Загружено: 2025-02-21
Просмотров: 16107
आज की इस वीडियो में हम जाने वाले हैं कि सीकर रोड पर प्लानिंग कहां पर करें क्यों करें और गवर्नमेंट की ऐसी कौन-कौन सी प्लानिंग है जो की सीकर रोड पर आ रही है
साथ ही हमारे भी यहां पर एक नया प्रोजेक्ट आ रहा है जहां पर आप प्रॉपर्टी प्लानिंग कर सकते हैं उसके बारे में आपको बताऊंगा जो कि जेडीए रेरा से पूर्ण होने वाली है तथा यहां पर सभी सुविधाओं के साथ में आपको प्लॉट मिल जाएंग
साथ ही मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पुराने में इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं कनेक्टिविटी नहीं प्लानिंग और जेडीए से संबंधित सारी जानकारी के बारे में बात किया जाएगा और यह पूरा लाइव वीडियो होने वाला है साथ ही यहां पर मैं आपको ऐसी प्रॉपर्टी भी बताने वाला हूं जहां पर आप काम टाइम में एक अच्छा रिटर्न का सकते हैं जहां पर 5,7 लख रुपए बुकिंग अमाउंट देकर के आप मालिक बन सकते हैं जो कि दिल्ली रोड और सीकर रोड के बीच में यह प्रोजेक्ट रहने वाला है जो कि जल्दी लॉन्च होने वाला है
(1).सीकर रोड पर 14 नंबर से लेकर और चोमू तक आठ अंडर पास और फ्लावर का काम चल रहा है जिससे कि ट्रैफिक में जाम में निजात मिलेगी
(2.) सीकर रोड पर हरमाड़ा घाटी के आगे जयपुर की सबसे बड़ी योजना साढे 1300 एकड़ के अंदर विकास योजना गवर्नमेंट की प्रस्तावित है जिसके के अंदर गवर्नमेंट का सेशन को ट्रांसफर होने की संभावना है
(3). सीकर रोड के पास में थोड़ी कट के राइट साइड के अंदर गड़ा की 484 हेक्टेयर जमीन पर सावित्री जिसके अंदर ट्रांसपोर्ट नगर योजना है जिससे कि लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा और यहां पर नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा
(4) रजवास की लेफ्ट साइड के अंदर 30 एकड़ के अंदर 1100 bed का अस्पताल और डेढ़ सौ सिटी एमबीबीएस की रहने वाली है जहां पर नया आचार्य पुरुषोत्तम मेडिकल कॉलेज तैयार हो रहा है इससे लोगों को काफी सुगमता का देखने को मिलेगी साथ में हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट में लोगों को तुरंत अस्पताल मिल जाएगी
(5) सीकर रोड के नीचे से 100 फीट की रोड जा रही है जो कि दिल्ली रोड पर कनेक्ट होती है वहीं पर चौक गांव आता है वहां पर इंडिया का दूसरा एशिया का तीसरा बड़ा अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चौक तैयार हो रहा है जिससे कि यहां के प्रॉपर्टी के रेट्स में काफी इजाफा आ रहा है और इस इस प्रोजेक्ट के 3 किलोमीटर रेडियस के अंदर गवर्नमेंट ने खुद जमीन की रजिस्ट्री बंद कर रखी है वह खुद ही जमीन को लेकर के करके यहां पर खुद पर्सनल गवर्नमेंट प्लानिंग लेकर आएगा
#plotsinsikarroad
#jdaapproved
#rhb
#sikar road
#suncity
#gokulkripanewproject
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: