नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया का MLA हरिमोहन शर्मा के आवास पर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
Автор: CITY NEWS RAJASTHAN
Загружено: 2025-12-02
Просмотров: 262
Newly elected MLA Pramod Jain Bhaya was given a grand welcome with fireworks at the residence of MLA Harimohan Sharma.
बूंदी। अंता से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के आवास पहुंचे। यहाँ शर्मा परिवार और कार्यकर्ताओं ने उनका तिलक, मिठाई और फूलमालाओं के साथ शानदार स्वागत किया। हरिमोहन शर्मा ने सपरिवार भाया का स्वागत करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। इस दौरान केशवरायपाटन विधायक सी.एल. प्रेमी भी साथ रहे। विधायक भाया के आगमन पर सैकड़ों कार्यकर्ता पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा के नेतृत्व में जुटे और जोरदार आतिशबाजी के साथ भाया का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने बारी-बारी से एक-एक कार्यकर्ताओं से परिचय करवाया, सभी का अभिवादन करवाया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण मीणा, प्रेम शंकर राठौड़, मंडल अध्यक्ष मनवीर सिंह, धन्नालाल भील, नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारी मोडूलाल वर्मा, सेवादल जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, ओबीसी जिला अध्यक्ष बृजमोहन यादव, मुकेश जैन, कन्हैया लाल, बाबूलाल वर्मा, सरपंच बाबू भाई, नाथूलाल बेरवा, हारून खान, शिवम गुर्जर, मनीष गुर्जर, मोहनलाल सुमन, समाजसेवी गिरधर शर्मा, घनश्याम दुबे, छूटनलाल शर्मा, यशवंत दाधीच, बाबूलाल बैरवा व गफ्फार भाई सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
#PramodJainBhaya, #BundiNews, #HariMohanSharma, #AntaMLA, #WelcomeCeremony, #PoliticalNews, #RajasthanPolitics, #CongressLeader, #CLPremi, #SatyashSharma, #VidhayakSamvad, #BundiUpdates, #ViralNews, #Celebration, # आतिशबाजी, #बूंदी_समाचार, #प्रमोद_जैन_भाया, #राजनीतिक_खबरें, #Citynewsrajasthan,
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: