माओवादी खत्म होंगे तो जल जंगल बर्बाद हो जाएंगे ? YUKESH CHANDRAKAR
Автор: Bastar Junction
Загружено: 2025-11-30
Просмотров: 13567
माओवादी ख़त्म हो जाएंगे तो क्या जंगल बर्बाद हो जाएंगे ?
लोकतांत्रिक व्यवस्था, माओवादी विचारधारा या किसी भी धर्म के केंद्र में जनता और मानवता सर्वोपरि है तो जनता ही क्यों परेशान है ? मानवता क्यों डरी, सहमी हुई है ? जब सभी को अच्छे, नेकदिल और संवेदनशील नेता, अधिकारी ही चाहिए थे, सभी ने हमेशा मिलकर ही ऐसे नेताओं को चुनकर गद्दी सौंपी, बहुत पढ़ने लिखने वाले ही अधिकारी बनते हैं तो फिर क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने हुए लोग, जनता को ही चुभने लगते हैं ? इस वीडियो में बहुत छोटे लेकिन सुस्पष्ट कारणों को बताया गया है । अरबों लोगों की आबादी है, करोड़ों लोग परेशान क्यों रहते हैं ? विकास तो दिखाई दे ही रहे हैं, तो फिर कैसे विनाश हो रहे हैं कि अरबों लोग डरे सहमे रहते हैं ?
क्या माओवादियों के रहने के कारण बस्तर के जंगल सुरक्षित थे ? क्या सरकारें यहां के जंगल उजाड़ने की तैयारी में हैं ? क्या आम नागरिकों की असहमतियों के बावजूद जंगलों को उजाड़ दिया जाएगा ? हमारे दर्शकों के सवालों, आशंकाओं, दावों के जवाब में हमारे ही दर्शकों से कुछ सवाल पूछने की हिमाकत हमने इस वीडियो में की है ।
मेरी बातें, मेरा लहज़ा आपको बुरा लग सकते हैं, यदि बुरी लगें चीजें तो मुझे क्षमा कर दीजिएगा 🙏🏽
#bastar #naxalites #emergency #india #forest #climatechange #politics #moneymindset #money #fear
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: