कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली की कहानी का 1200 वर्ष पुराना मंदिर तेल बेचकर क्यों बनवाया था
Автор: The Mahoba
Загружено: 2025-08-05
Просмотров: 22332
दोस्तों आपने यह कहानी जरूर सुनी होगी कि कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली उन्हीं का यह मंदिर आप देख सकते हैं किस प्रकार से बना हुआ है जो ग्वालियर के प्रतिहार वंश के राजा भोज ने बनवाया था यह ऐसा बताया जाता है कि तेली द्वारा तेल बैच कर जो कर इकट्ठा हुआ था उस पैसे से इस मंदिर का निर्माण करवाया था जो नवीं शताब्दी में हुआ था लगभग 1200 वर्ष पहले यह मंदिर 100 फुट से अधिक ऊंचाई पर बना हुआ है जिसमें नेट काशी और अनेक मूर्तियां दर्शी गई है इसमें और भी कुछ खंड ऐसे हैं जहां पूरी तरीके से बंद कर दिया वहां कोई नहीं जाता है यहां ऐसा बताया गया है कि इन मूर्तियों में जो आज खंडित हो चुकी है उन्हें मुगल शासक ने तोड़ा था क्योंकि उसमें हीरे सोना चांदी आदि चीज थी जो इसे और भी सुंदर बनाया करते थे आज यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले में ऊपर बना हुआ है एक पहाड़ी पर जहां बहुत सुंदर दृश्य भी देखने को मिलता हैं
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: