नसबंदी के बाद कैसे बने माँ ? डॉ. ममता Indira IVF, जगतपुरा, जयपुर
Автор: Indira IVF
Загружено: 2024-08-03
Просмотров: 45715
अगर आपकी नसबंदी हो गयी है या किसी कारण से Tube काम नहीं कर रही है और आप मां बनना चाहती हैं तो आपको डॉ. ममता का ये विडियो देखना चाहिए और अधिक जानकारी के लिए कॉल करें- 18003094410
जो महिला नसबंदी के ऑपरेशन के बाद गर्भधारण करना चाहती हैं उनको संतान सुख मिल सकता है। नसबंदी के operation के बाद भी आप pregnancy plan कर सकती है। अक्सर doctor भी आपको यह सलाह देते हैं कि आप नसबंदी का operation खुलवा लीजिए। नसबंदी का operation खुलवाने से पहले कुछ महत्त्वपूर्ण बातें होती है जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है। आपका नसबंदी का operation दूरबीन से हुआ था या पेट खोल के हुआ था। नलियों को बंद करने के लिए rings काम में ली गई थी, नलियों को काटा गया था| नलियों को crush किया गया था। Operation के बाद आपको कोई bleeding, कोई infections, या किसी और तरीके की कोई समस्या तो नहीं हुई थी। और चौथा सबसे important कि आपकी उम्र 30 साल से ऊपर नहीं हो गई है? क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ में महिला के अंदर अंडों की संख्या और गुणवता दोनों के अंदर ही कमी पाई जाती है।
इसके बाद कुछ investigations किये जाते हैं जो वर्तमान समय में आपके fertility potential को जानने में हमें मदद करते हैं। जिसमें सबसे important होती है महिला की sonography. Sonography में देखा जाता है कि महिला के अंडों की संख्या कितनी है, बच्चेदानी के अंदर कोई गांठ या सूजन तो नहीं है,बच्चेदानी की अंदर की परत properly formed होती है या नहीं होती है? दूसरा होता है husband semen analysis जिसमें हम husband के sperms के different perimeters को उसके fertility potential के हिसाब से check करते हैं।तीसरी hysterosalpingography होती है जो कि tubal testing है। जिसमें महिला के periods के बाद महावारी के रास्ते से dye डाल के x-ray निकाले जाते हैं। जिससे पता चलता है कि नलियाँ किस level पर बंद है और बची हुई जो नलियाँ है उनकी लंबाई कितनी है। क्योंकि pregnancy achieve करने के लिए कम से कम 5 से 6 centimeter की tubal length जरूरी होती है।
इन सारी चीजों को देखने के बाद micro surgical tubal recanalization procedure surgery को plan करते हैं। Surgery के तीन से चार महीने बाद tubal testing procedure होती है जिससे हमें पता चलता है कि tubes open है, close है। Tubes open होती है तो doctor आपको pregnancy plan करने के लिए advice करते हैं। But इस procedure के जो major drawbacksहै वो है सबसे important है इसकी सफलता दर। अच्छे से अच्छे well equipped hospital में भी, in the hand of the well experienced surgeons with the following of micro surgical principles, इसकी सफलता दर कभी भी 40 से 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होती है। दूसरा होता है समय, इस procedure से pregnancy achieve करने में कम से कम पाँच से छ महीने का समय आपको लगता ही है।
Then what next? Next is IVF, in vitro fertilization. जिसकी 1978 में जिसकी शुरुआत बंद नलियों वाले patients के लिए हुई थी। But समय के साथ में well equipped IVF lab, advance technologies, advance studies के चलते इसकी सफलता दर 70 से 80 % तक पहुंच गई है। और IVF procedure से pregnancy achieve करने में आपको दो से तीन महीने का समय लगता है तो IVF तकनीक ब्लॉक ट्यूब वाली महिलाओं के लिए एक वरदान है। जिनकी नलियाँ या तो किसी बीमारी के कारण या किसी operation जैसे की नसबंदी के कारण बंद हो गई है वे आईवीएफ के माध्यम से गर्भधारण कर सकती हैं।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: