प्रीमिक्स से बनाएं बिल्कुल हलवाई-स्टाइल सॉफ्ट और स्पोंजी गुलाब जामुन
Автор: THE KADHAI STORY
Загружено: 2025-12-02
Просмотров: 19
प्रीमिक्स से बनाएं बिल्कुल हलवाई-स्टाइल सॉफ्ट और स्पोंजी गुलाब जामुन | No Fail Recipeइस वीडियो में मैं आपको बता रहा/रही हूँ कि मार्केट के गुलाब जामुन प्रीमिक्स से कैसे तैयार करें पिघल जाने वाले, रस से भरे और एकदम परफेक्ट गुलाब जामुन।यह रेसिपी बिल्कुल आसान है और अगर आप पहली बार भी बना रहे हैं तो 100% परफेक्ट बनेगी।👇 वीडियो में शामिल है:• प्रीमिक्स से सही डो तैयार करना• जामुन को बिना क्रैक के गोल बनाना• परफेक्ट चाशनी का तापमान और गाढ़ापन• जामुन को टूटने से बचाने की ट्रिक• तेल का सही तापमान पहचानना• जामुन को रस अंदर तक कैसे भिगोएँ• सर्विंग और प्रेज़ेंटेशन टिप्स---🌟 गुलाब जामुन को परफेक्ट बनाने की खास टिप्स (Description में दिखेंगी तो प्रोफेशनल लगेगा):✔ टिप 1: आटा गूंधते समय ज्यादा मत दबाएँ, वरना जामुन सख्त हो जाते हैं।✔ टिप 2: गरम तेल में जामुन मत डालें—तेल हल्का गर्म होना चाहिए।✔ टिप 3: चाशनी उबलती हुई नहीं होनी चाहिए, बस गरम होनी चाहिए।✔ टिप 4: जामुन को फ्राई करते समय लगातार घुमाते रहें, रंग एक जैसा आएगा।✔ टिप 5: फ्राई करने के 20–25 सेकंड बाद ही चाशनी में डालें—सबसे अच्छा सोखता है।---अगर वीडियो पसंद आए तो Like, Share और Subscribe ज़रूर करें ❤️कमेंट करके बताए
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: