स्पा में स्टाफ ने कहा: उसके हाथ से कुछ मत पीना… और घर आकर मैं जड़ हो गया
Автор: उसका बदला
Загружено: 2025-12-11
Просмотров: 1394
मेरी बेटी मुझे बड़े प्यार से एक महंगे हेल्थ स्पा ले गई। उसने कहा,
“पापा, आज बस आप और मैं… थोड़ा रिलैक्स करेंगे, आपकी सेहत का भी ध्यान रखेंगे।”
लेकिन जैसे ही वो रिसेप्शन की तरफ गई, वहाँ काम करने वाली एक औरत ने मेरा हाथ कसकर पकड़ा और फुसफुसाकर बोली –
“कृपया, उसके हाथ से कुछ भी मत पीजिए… आपकी जान को ख़तरा है।”
उस समय मुझे लगा शायद वो ज़्यादा सोच रही है। पर जब मैं स्पा से भागकर घर पहुँचा… और देखा कि मेरी “मरी हुई” बीवी मेरे सोफे पर ज़िंदा बैठी है, मेरी ही बेटी के साथ बैठकर मेरी मौत, मेरी बीमारी और मेरी संपत्ति की प्लानिंग कर रही है, तो समझ गया – असली दुश्मन बाहर नहीं, मेरे अपने ही घर के अंदर बैठा है।
इस कहानी में एक 68 साल के पिता की पूरी जंग दिखाई गई है –
कैसे अपनी उम्र, अकेलेपन और “पागल बूढ़ा” वाली सोच के बावजूद वो सबूत जुटाता है, अदालत तक जाता है और अपने ही परिवार की साज़िश के खिलाफ खड़ा होता है।
अगर आपकी उम्र 40–50 से ऊपर है, या आपके घर में कोई बुज़ुर्ग हैं, तो ये कहानी सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक चेतावनी भी है –
बिना पढ़े कोई कागज़ साइन मत कीजिए
सिर्फ इसलिए किसी पर आँख बंद करके भरोसा मत करिए कि वो “अपना” है
और अगर शक हो, तो चुप मत रहिए… आवाज़ उठाइए
👇 कमेंट में एक बात ज़रूर लिखिए:
आप ये कहानी किस शहर से और किस उम्र में सुन रहे हैं?
शायद आपका कमेंट किसी और बुज़ुर्ग तक पहुँचे और उसे लगे कि वो अकेला नहीं है।
अगर ये कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर दे, तो
👉 वीडियो को लाइक करिए
👉 चैनल को सब्सक्राइब करिए
👉 और इस वीडियो को अपने माता–पिता, दादा–दादी या किसी भी बुज़ुर्ग के साथ ज़रूर शेयर करिए।
क्योंकि कई बार, सबसे ख़तरनाक साज़िशें घर के अंदर ही होती हैं…
और वहाँ जीतने के लिए सिर्फ प्यार नहीं, होश और हिम्मत भी चाहिए।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: