पीएनबी फुलवारी शरीफ़ शाखा के वरीय प्रबंधक शारिक असलम बिन इम्तियाज़ के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह
Автор: RS News
Загружено: 2025-11-30
Просмотров: 125
महिला सहकर्मियों ने गीत गाकर दी भावपूर्ण विदाई
पंजाब नेशनल बैंक, फुलवारी शरीफ़ शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक शारिक असलम बिन इम्तियाज़ के सेवानिवृत्ति उपलक्ष्य में शनिवार को शाखा परिसर में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान शाखा की महिला सहकर्मियों- कंचन प्रभा, कुमारी साधना सिन्हा, सोनी कुमारी, कुमारी निकेता, अर्चना प्रकाश और सूफिया शाहीन- ने मनमोहक गीत प्रस्तुत कर अपने वरिष्ठ अधिकारी को यादगार विदाई दी। उनके गीतों से आयोजन का माहौल भावुक और गरिमामय हो गया।
शारिक असलम बिन इम्तियाज़ ने 36 वर्षों तक बैंकिंग सेवा में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए संस्थान को महत्वपूर्ण योगदान दिया। सहकर्मियों ने बताया कि उनके नेतृत्व में शाखा का कार्य वातावरण हमेशा सकारात्मक, प्रेरणादायक और ग्राहक-उन्मुख रहा।
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने उनके कार्यकुशलता, सौम्य व्यवहार, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि वे कर्मचारियों के लिए एक मार्गदर्शक और ग्राहकों के लिए सदैव सहयोगी मित्र की तरह रहे। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में उच्च मानकों और पारदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे वर्षों तक याद रखा जाएगा।
शनिवार, 29 नवंबर 2025 को वे फुलवारी शरीफ़ पीएनबी शाखा से वरीय शाखा प्रबंधक के पद से विधिवत सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह में सभी सहकर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ जीवन और खुशहाल सेवानिवृत्ति की हार्दिक कामनाएँ कीं।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: