काले सागर के भीतर क्या छुपा है ?
Автор: BUBBLES news
Загружено: 2025-09-28
Просмотров: 124750
काले सागर यानी ब्लैक सी की सबसे अनोखी बात, इसका पानी है, ब्लैक सी का पानी असल में किसी सामान्य समुद्र की तरह, एक परत में नहीं,- बल्कि कई परतों में विभाजित है, इस अनूठी विशेषता को मेरोमिक्टिक कहा जाता है, आप आसानी से ब्लैक सी की अलग अलग परतों को देख सकते हैं, बड़ी ही हैरान करने वाली बात ये है, कि ये परतें कभी एक-दूसरे से मिलती नहीं हैं, ब्लैक सी की ऊपरी परत, जो लगभग 150 मीटर गहरी है, नदियों से आने वाले ताजे पानी से बनती है, ये परत ऑक्सीजन से भरपूर है, और यहाँ विभिन्न प्रकार का समुद्री जीवन पनप रहा है, वहीँ इस 150 मीटर वाली परत के ठीक नीचे, पानी की अन्य परत है, जो बेहद खारी है, इस परत में ऑक्सीजन की बहुत कमी है, ओक्सिजन की बजाय यहाँ हाइड्रोजन सल्फाइड नामक गैस की अधिकता है, जिस कारण से ये परत जीवन-रहित बन जाती है, पानी के घनत्व में अंतर के कारण ब्लैक सी की ये परते, आपस में कभी नहीं मिल पाती, क्योंकि हल्का एवं ताज़ा पानी, खारे और भारी पानी के ऊपर तैरता रहता है, हालाँकि नदियों का मीठा पानी तो सभी समुद्रों में मिलता है, लेकिन बाकी समुद्रों में पानी का मिश्रण बहुत अच्छी तरह से हो जाता है, जबकि ब्लैक सी में कुछ ख़ास भौगोलिक और भौतिक परिस्थितियाँ हैं, जो इस मिश्रण को सम्भव होने से रोकती हैं
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: