कहानी Uttarakhand के कुख्यात Gangster प्रकाश पांडे उर्फ़ 'पीपी' की | कुख्यात EPS03
Автор: Baramasa
Загружено: 2022-06-23
Просмотров: 114781
नैनीताल की माल रोड की एक दीवार पर मोस्ट वांटेड अपराधी का एक पोस्टर छपा था. सूट-बूट पहने अधेड़ उमर का एक आदमी बड़े गौर से इस पोस्टर को देख रहा था. पशोपेश में पड़ा यह आदमी लगभग बीस मिनट तक बारीकी से पोस्टर को देखने के बाद अचानक चौंका और फिर तेज कदमों से नैनीताल कोतवाली की तरफ़ बढ़ा. वहां पहुँचते ही उसने कोतवाल से सवाल किया कि शहर भर में जिस कुख्यात अपराधी के पोस्टर लगे हैं, उसका नाम क्या है? कोतवाल ने जवाब दिया, ‘ये प्रकाश पांडे है. हल्द्वानी ज़िले का एक बदमाश जो इन दिनों शराब के अवैध धंधे और बदमाशी से अपना वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.’ कोतवाल ने यह भी बताया कि कुछ ही दिनों पहले इस कुख्यात ने रमेश बंबइया नाम के बड़े गैंगस्टर पर गोलियां चलाई हैं और इन दिनों ये फ़रार है.
कोतवाल की बात सुनकर वो व्यक्ति मुस्कुराया और बोला, ‘कोतवाल साहब यह आदमी प्रकाश पांडे नहीं बल्कि बॉम्बे अंडरवर्ल्ड का कुख्यात डॉन और छोटा राजन का राइट हैंड बंटी पांडे है.’ यह सुनते ही कोतवाल समेत पूरी कोतवाली के मानो पैरों तले जमीन खिसक गई.
सूट-बूट वाला यह आदमी मुंबई क्राइम ब्यूरो का एंकाउंटर स्पेशलिस्ट था जो अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने नैनीताल आया था. उसने नैनीताल की दीवारों पर जब बंटी पांडे के पोस्टर देखे तो वह खुद बेहद हैरान था कि मुंबई के इस कुख्यात की तलाश आख़िर नैनीताल में क्यों हो रही है. यह बात न तो वो जानता था और न ही नैनीताल पुलिस कि मुंबई की आर्थर जेल से फ़रार हुआ बंटी पांडे और नैनीताल की ज़िला जेल से फ़रार हुआ प्रकाश पांडे असल में एक ही आदमी था. और दो राज्यों की पुलिस जिस बंटी पांडे उर्फ़ प्रकाश पांडे उर्फ़ पीपी को अपने-अपने राज्य में तलाश रही थी वो उस वक्त न तो महाराष्ट्र में था और न ही उत्तर प्रदेश में. बल्कि वो तमाम पुलिस अधिकारियों को चकमा देते हुए अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ जा पहुंचा था एशिया के दूसरे छोर पर बसे छोटे-से देश वियतनाम में.
बारामासा की स्पेशल सिरीज़ कुख्यात के इस एपिसोड में देखिए प्रकाश पांडे उर्फ पीपी के गैंगस्टर बनने की कहानी .
#gangster #कुख्यात #uttarakhand
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: / baramasa.in
Instagram: / baramasa.in
Twitter: / baramasa_in
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: