खालीद गुड्डु के भाई जैद शेख उर्फ शेरू को मिल रहा है जनता का समर्थन ward number 8 se ladenge chunav..
Автор: Sach Ki Awaaz News
Загружено: 2025-12-24
Просмотров: 6183
जैद शेख उर्फ़ शेरू को जनता का भारी समर्थनमोहम्मद खालिद गुड्डू के छोटे भाई है जैद शेख
युवाओ का भारी समर्थन
नेता नही बेटा बनकर उतरे चुनावी मैदान में
भिवंडी महाराष्ट्र* अरविंद जैसवार
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका का चुनाव लगते ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार और अपने वार्ड में जनता से संपर्क के लिए जुड़ चुके हैं तो वहीं पर वार्ड क्रमांक 8 के युवा प्रत्याशी जैद शेख उर्फ़ शेरू अपने युवा मित्रों के साथ परिसर की जनता को मिलने और उनका दुख दर्द समझने उनके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं जहां पर उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है जैद शेख सुशिक्षित ऊर्जावान और सामाजिक रूप से जागरूक युवक है जो लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुड़े है और जनता का कार्य कर रहें है और युवाओं के बिच जुड़े है!
*वीओ -* बता दे की जैद शेख उर्फ शेरु मोहम्मद खालिद गुड्डू के छोटे भाई हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव में लगभग 44000 वोट लेकर सामने वाले के पसीने छुड़ा दिए थे साथ ही खालिद गुड्डू राजनीति के माहिर माने जाते हैं खालिद गुड्डू भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका में नगरसेवक पद और विरोधी पक्ष नेता जैसे कई पदों पर कार्य कर चुके हैं और जनता का विश्वास जीतकर उन्होंने विधानसभा चुनाव में 44000 वोट दिए थे अब उनके छोटे भाई जैद शेख उर्फ़ शेरू मनपा के चुनावी मैदान में उतरे हैं जनता का भारी समर्थन और युवाओं का ज़न सैलाब उन्हें आने वाले चुनाव
में महानगरपालिका के सभागृह में भेजने से नहीं रोक सकते और साथ ही अपने बड़े भाई के किए हुए कार्यों का मुआवजा जनता उन्हें वोट के रूप में जरूर देगी इस प्रकार का आंकड़ा राजनीति के माहिर लगा रहें है |
तों वहीं पर जैद शेख नें कहा की मेरा बचपना इस वार्ड में बिता है वार्ड वाले मेरा परिवार है और मै नेता नही बेटा बनकर परिसर की जनता का कार्य करूँगा और जनता के बोलने और उनके साथ की वज़ह से इस चुनाव में उतरा हूँ !
*बाईट - जैद शेख उर्फ़ शेरू
#2026election #2026electionbhiwandi #trend #love #news #2024
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: