तेजस्वी की हार से उठ गया पर्दा EVM हैक करके चुराए 35 लाख वोट दिल्ली तक मचा भूचाल?
Автор: Earth News
Загружено: 2025-11-20
Просмотров: 1623
पकड़ी गई भाजपा की चोरी
EVM का खेल आ गया सामने
करारी हार हुई है. जो पार्टी 2020 में सबसे ऊपर थी, वह इस बार 25 सीट लेकर तीसरे स्थान पर खिसक गई है. पार्टी के अनुसार इसके लिए शासन-प्रशासन, ईवीएम और चुनाव आयोग जिम्मेदार है.इसी को लेकर कल पार्टी की एक गहन समीक्षा बैठक की गई जिसके बाद पार्टी के दिग्गजों ने
अभी संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की ईवीएम धांधली को लेकर भाजपा की धज्जियां उड़ा डाली हैं।
समीक्षा की गई. EVM का खेल सामने आया, वोट का खेल हुआ है. 10,000 रुपये एक धोखा था. चुनाव से पहले खुलेआम पैसा बांटा गया."बता दें, उन्होनें आगे कहा कि ''बिहार चुनाव में ईवीएम का खेल हुआ. ईवीएम मशीन की समाप्ति होनी चाहिए. अगर निष्पक्ष चुनाव करना है तो पुरानी व्यवस्था लागू करनी होगी. ईवीएम की जगह
दरअसल, पार्टी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि "गहन मत पेटी से चुनाव हो.''
इसी कड़ी में मंगनी लाल मंडल ने अंत में कहा कि ईवीएम का जादू सामने आया, खेला हो गया. धनतंत्र का प्रयोग हुआ है. जमकर रुपये बांटे गए हैं. हमारे नेताओं को प्रताड़ित किया गया. जगह-जगह उन्हें हिरासत में लिया गया, गिरफ्तार किया गया. रात में खुलेआम
बताते चलें पैसा बांटा गया. चुनाव आयोग से लेकर ऑबजर्वर तक को जानकारी दी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: