रावण की अनोखी बारात || उमड़ा जन सैलाब || 2025 || katra || Prayagraj || Rajeshallahabadi
Автор: RAJESH ALLAHABADI
Загружено: 2025-09-18
Просмотров: 397
रावण की अनोखी बारात || उमड़ा जन सैलाब || 2025 || katra || Prayagraj || Rajeshallahabadi
संगम नगरी प्रयागराज में दशहरा उत्सव का आगाज देशभर से अलग और अनूठा होता है। जहां आमतौर पर दशहरे पर भगवान राम की आराधना और रावण दहन की परंपरा निभाई जाती है, वहीं प्रयागराज में लंकाधिपति रावण की पूजा-अर्चना और उनकी शोभायात्रा निकाली जाती है।
बुधवार देर शाम महर्षि भारद्वाज आश्रम से कटरा रामलीला कमेटी द्वारा पारंपरिक ढंग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मान्यता है कि भारद्वाज मुनि रावण के नाना थे और प्रयागराज के कटरा क्षेत्र में ही उनका ननिहाल था, जहां रावण बचपन में आया-जाया करते थे। इसी परंपरा के तहत यहां दशहरे का शुभारंभ रावण की पूजा और शोभायात्रा से किया जाता है।
शोभायात्रा में रावण को कृत्रिम हाथी पर रखे चांदी के हौदे पर विराजमान किया गया। उनके साथ पूरा लंकाधिपति परिवार अलग-अलग रथों पर सवार दिखाई दिया। रावण की कंकाली और मायावी सेना पैदल चलते हुए शोभायात्रा का हिस्सा बनी। इस दौरान डीजे, बैंड और आकर्षक लाइटों की जगमगाहट ने माहौल को अद्भुत बना दिया। करीब एक किलोमीटर लंबी यह यात्रा इतनी भव्य थी कि शहरवासियों के साथ-साथ बाहर से आए लोग भी इसे देखने के लिए उमड़ पड़े। जगह-जगह शोभायात्रा पर फूल बरसाए गए और लोग इस अनोखी परंपरा को कैमरे में कैद करने के लिए उत्सुक नजर आए।
विशेष आकर्षण शोभायात्रा में सजाई गई झांकियां और चौकियां रहीं, जिनमें रावण के जीवन प्रसंग और धार्मिक कथाओं का चित्रण किया गया था। कार्यक्रम के दौरान रावण के स्वरूप से घोषणा भी की गई कि “जो भी राम का नाम लेगा, उसके कान कटवाकर शीशे से भरवा दिए जाएंगे।” यह संवाद परंपरागत दशहरे की धारा से हटकर दर्शकों के बीच कौतूहल का केंद्र बना।
प्रयागराज की यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से निभाई जा रही है। यहां दशहरे में रावण दहन नहीं होता, बल्कि उसकी विद्वत्ता और सामर्थ्य के चलते पूजा-अर्चना की जाती है। यही वजह है कि प्रयागराज का दशहरा देश और दुनिया में अलग पहचान रखता है। यह अनोखा उत्सव आज भी शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए हुए है।
#prayagraj
#ravankishobhayatra
#shobhayatrainprayagraj
#prayagrajkatra
#ravanstatus
#letestvideo
#mynewvlog
#ravandahan
#ravanhiravan
#prayagrajkarava
#rajeshallahabadi
#ravanhiravan
#prayagrajsangam
Aetihasikshobhayatra
#2025
#17seo2025
#prayagraj
YouTube / @rajeshallahabadi5832
Instalink https://www.instagram.com/invites/con...
Facebooklink https://www.facebook.com/share/Qqburz...

Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: