#ghazipur
Автор: Sathi TV24
Загружено: 2025-12-28
Просмотров: 1676
#ghazipur खानपुर ! तंत्र-मंत्र का ख़ौफ़नाक अंजाम जान कर होश उड़ जाएँगे फिर क्या sathi tv 24 ।।
धोखेबाजों ने महिलाओं को बहकाया, फुसलाया, गहने ले लिए और परिवार के सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर, फिर गाड़ी में दूर ले जाकर छोड़ दिया।@sathitv24
यह वीडियो ग़ाज़ीपुर के खानपुर बाज़ार में हुई एक घटना के बारे में है जहाँ कुछ अराजक तत्वों ने एक घर की महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनसे गहने ठग लिए @sathitv24
घटना का विवरण:
एक महिला बताती है कि ठगों ने उन पर कुछ छिड़क कर उन्हें आँखें बंद करके चुपचाप बैठने को कहा
ठगों ने घर के सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बैठा दिया
पीड़ितों ने बताया कि ठगों ने खुद को 'तांत्रिक' और 'पंडित' बताया.
ठगों ने गहने लिए और चावल फेंकने के बहाने घर के मुखिया को अपनी गाड़ी में बैठाकर दूर ले गए और फिर छोड़ दिया
पीड़ित महिला ने बताया कि ठग सोने और चाँदी के गहने, एक घड़ी, और पायल ले गए
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है
वीडियो का संदेश और सलाह:
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का कहना है कि यह धर्म के नाम पर की गई डकैती है
वह लोगों से आग्रह करते हैं कि अगर ऐसे लोग उनके घर में घुसने की कोशिश करें तो तुरंत 112 पर फोन करके पुलिस की मदद लें
वीडियो का उद्देश्य यह भी है कि अन्य लोग ऐसी ठगी का शिकार होने से बच सकें @sathitv24 #ghazipur #news #latestnews #cm #afjalansari #akhileshyadav #letestnews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: