पायो जी मैंने राम रतन धन पायो | मीरा बाई भजन
Автор: GYANDEEP
Загружено: 2025-09-13
Просмотров: 94
मीराबाई जी का भजन
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
यह भजन संत शिरोमणि मीरा बाई की प्रभु श्रीकृष्ण के प्रति अनन्य भक्ति और आनंद का प्रतीक है।
✨ भावार्थ ✨
मीरा कहती हैं कि सतगुरु की कृपा से उन्हें प्रभु-नाम रूपी अनमोल रत्न प्राप्त हुआ है।
यह धन ऐसा है जो खर्च करने से घटता नहीं, चोर इसे लूट नहीं सकते और यह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जाता है।
सतगुरु ही सच्चे नाविक हैं, जो इस संसार रूपी भवसागर से पार उतारते हैं।
मीरा अपने प्रभु गिरिधर नागर का गान कर जीवन धन्य मानती हैं।
🎶 इस संगीतमय प्रस्तुति के साथ प्रभु नाम की महिमा का आनंद लीजिए।
अगर भजन आपको पसंद आए तो वीडियो को Like करें, Share करें और Channel को Subscribe करना न भूलें।
#भजन #MeeraBai #KrishnaBhajan #रामभक्ति #पायोजीमैंने#bhajan #bhajansong#hindisong
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: