श्री राम
Автор: Sushil
Загружено: 2025-12-30
Просмотров: 287
सनातनी भक्ति संगीत
• सनातनी भक्ति संगीत
धीमे पवन में नाम बहे
जैसे गंगा की धार
जहाँ टिक जाए राम का भाव
वहीं हो जाए उद्धार
न आँखें खोजें रूप कहीं
न शब्दों की पहचान
जो मौन में राम को पा गया
वही पाए सच्चा ज्ञान
राम बसे मन के द्वार
हर अंधेरा हो उजियार
राम का नाम बने आधार
राम में डूबे यह संसार
राम बसे मन की गहराई
जहाँ कोई शोर न हो
टूटे भीतर का हर अंधेरा
जब उनका ध्यान हो
न माँगें कुछ, न अपेक्षा
न फल की कोई चाह
राम का नाम ही बन जाए
जीवन की पूरी राह
राम बसे मन के द्वार
हर अंधेरा हो उजियार
राम का नाम बने आधार
राम में डूबे यह संसार
जो खोया अपने आप को
राम में हो गया लीन
वह लौटा नहीं संसार में
पर हो गया पूर्ण नवीन
राम न अंत, न आरंभ
न सीमा, न आकार
जो समझा, वह मुक्त हुआ
जो पकड़ा, वह लाचार
राम बसे मन के द्वार
हर अंधेरा हो उजियार
राम का नाम बने आधार
राम में डूबे यह संसार
साँसों की लय में नाम जुड़ा
हृदय बना मंदिर आज
राम रहे बस भाव बनकर
मिट जाए हर विराज
न कथा कहे, न दावा करे
न ऊँचे स्वर का भार
राम वही जो भीतर जगे
बनकर जीवन का सार
राम बसे मन के द्वार
हर अंधेरा हो उजियार
राम का नाम बने आधार
राम में डूबे यह संसार
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: