LIVE :किसान नेता Ravi Azad पर केस दर्ज लड़की से छेड़खानी.. समेत लगे गंभीर आरोप..| Haryana Police
Автор: Inkhabar Haryana
Загружено: 2025-12-12
Просмотров: 2680
किसान नेता रवि आजाद के पर केस दर्ज नाबालिग से छेड़खानी व अपहरण के प्रयास का आरोप
गाड़ी में बैठा कर छेड़खानी व घर से अपहरण के प्रयास का आरोप।
लोहारू के बहल थाने मे पोस्को व एसपी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
किसान नेता रवि आजाद पर एससी समाज की नाबालिग लड़की के साथ छेडखानी करने व उसके साथियों द्वारा अपहरण करने के प्रयास के गंभीर आरोप लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने पोस्को व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले पर नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर बहल थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस में दी गई शिकायत में बताया गया है कि 15-20 दिन पहले पीडीत नाबालिग बस स्टेंड पर बहल जाने के लिए खड़ी थी। इसी दौरान गांव के बस स्टेंड पर रवि आजाद ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर गाड़ी में बैठाया लिया। गाड़ी में जबरदस्ती कर छेड़खानी व गलत हरकतें की तथा विरोध करने पर खुद को बड़ा नेता बताया और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
बात यहीं नहीं रूकी। बीते 8 दिसंबर की रात फिर वही इनेवा गाड़ी नाबालिग के घर पर आई। गाड़ी सवार तीन अज्ञात युवको ने नाबालिग लड़की को कहा कि रवि आजाद ने बुलाया है। इतना कहकर लड़की को ये युवक जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। लड़की ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो ये युवक गाड़ी लेकर भाग गए। इसके बाद नाबालिग लड़की ने अपने पिता को पूरी घटना बताई। जिसके बाद बहल थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपित रवि आजाद फरहार बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि किसान नेता रवि आजाद के खिलाफ पीड़िता के पिता की शिकायत पर पोस्को व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट- अनूप कुमार (डीएसपी क्राइम)
वीऔ:- किसान आंदोलन के दौरान रवि आजाद, राकेश टिकैत के साथ मिलकर आंदोलन करने पर सुर्खियों में आया और बड़े किसान नेता के तौर पर पहचान बनाई। पर अब उनके उपर उतने ही बड़े और संगीन आरोप लगे हैं। अब देखना होगा पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर आता है या इसके पीछे कोई पुरानी या राजनीतिक साज़िश मिलती है।
Farmer leader Ravi Azad has been accused of molesting a minor girl from the SC community and attempting to kidnap her with his associates. Police have registered a case under the POCSO and SC/ST Acts and have begun an investigation.
#haryana #policefir #raviazad #farmerleader #bhiwani #inkhabarharyana
Watch whole Haryana in Inkhabar Haryana !
All the news from Haryana in Haryanvi... flavour and essence of Haryana in Haryanvi.. from politics to culture & tradition, heritage, education, jobs, health, brotherhood, travel.. the information of your interest with a new and desi flavour. Inkhabar Haryana will bring to you all what you need in your own desi and Haryanvi flavour.
For More Information visit us:https://www.inkhabar.com/livetv/india... ( LIVE )
Connect with us on Social platform
instagram.com/inkhabarharyana
Facebook.com/inkhabarharyana
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: