THE MAFIA'S RUTHLESS POSSESSIVE l episode 49-53 l“तुम्हारा ना कहना भी मेरे फैसले को नहीं बदल सकता।”
Автор: Lonely Of world
Загружено: 2026-01-01
Просмотров: 385
THE MAFIA'S RUTHLESS POSSESSIVE l episode 49-53 l“तुम्हारा ना कहना भी मेरे फैसले को नहीं बदल सकता।”
DESCRIPTION_
यशवी अमल की बात सुनकर कुछ पल खामोश हो जाती है।
उसके चेहरे पर उलझन और थकान साफ झलक रही थी।
वह समझने की कोशिश करती है कि लिरिक्स सिर्फ शब्द नहीं, दर्द की आवाज़ हैं।
उसका दिल कहीं न कहीं उन पंक्तियों से जुड़ने लगता है।
बीते सालों की तकलीफें धीरे-धीरे उसकी आंखों में उतर आती हैं।
गले का दर्द अब उसे कम और दिल का बोझ ज़्यादा महसूस होने लगता है।
वह गहरी सांस लेकर खुद को संभालने की कोशिश करती है।
उसे एहसास होता है कि गाना गले से नहीं, जज़्बातों से निकलता है।
पहली बार उसे लगता है कि यह सिर्फ एक टास्क नहीं, उसकी जंग है।
और इस जंग को जीतने के लिए उसे खुद के दर्द को अपनाना होगा।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: