कुरुक्षेत्र:नीलधारी संप्रदाय पिपली गुरुद्वारा बना बेसहारा लोगों के लिये वरदान,समाजसेवा सँभाली
Автор: Kurukshetra Media
Загружено: 2020-04-04
Просмотров: 877
कोरोनावायरस महामारी की चपेट में इस समय पूरा देश है और पूरे देश में लोक डाउन की स्तिथि है इतिहास गवाह है कि जब जब देश पर संकट आया है सिख समाज ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता की है
ऐसी ही अनोखी पहल धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिपली में स्थित गुरुद्वारा साहिब नीलधारी संप्रदाय ने कर रखी है जहां हर रोज 1500 से ऊपर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन पैक करके गाड़ियों में घर-घर पहुंचाया जा रहा है ।
वैसे तो कुरुक्षेत्र में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो जरूरतमंदों को राशन व भोजन वितरित कर रही हैं परंतु गुरुद्वारा साहिब के सेवादार खाने के साथ-साथ लोगों को मास्क सैनिटाइजर व ग्लब्स भी दे रहे हैं ।
इतना ही नही नीलधारी संप्रदाय 24 घंटे नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी खाने के साथ-साथ फल, पानी व चाय का प्रबंध कर रहा है ।
गुरुद्वारा साहिब के संचालक संत सतनाम सिंह जी राजा जोगी से जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह प्रशासन के आदेशों की अवहेलना नहीं करेंगे साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाते हुए जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करेंगे वही गुरुद्वारा साहिब के सेवादार मेहर सिंह खुराना ने भी देश के प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुए आमजन से गुजारिश की कि वह अपने घरों पर रहे गुरुद्वारा साहिब की ओर से किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा साथ ही गुरुद्वारा की ओर से एक आपात मोबाइल नंबर भी दिया गया है जिस पर संपर्क कर जरूरतमंद परिवार भोजन प्राप्त कर सकता है। गुरुद्वारे की इस पहल ने लोकडौन में प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की है।#NeeldhariPipli #SantSatnamSinghRajaJogi #PipliSahib #KurukshetraMedia #Covid19
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: