खुशबू निषाद ने एशियाई इंटरनेशनल चैंपियनशिप M.A. में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया भारत का मान/ खुशबू निषाद
Автор: दर्शक न्यूज़ 24
Загружено: 2022-11-09
Просмотров: 4936
खुशबू निषाद ने एशियाई इंटरनेशनल चैंपियनशिप M.A. में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया भारत का मान/ खुशबू निषाद
#prayagraj #darshaknews24 #sangamprayagraj #khushbunishad #internationalchampionscup #mmafighter #india #up #exclusiveinterview #trivenisangamam #prayagraj #hanumanmandir #bandhawaprayagraj #prayagraj_fort #prayagrajflood #aajkiyatravlogs
एशियाई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में MMA फाइटिंग में कांस्य पदक जीतने वाली खुशबू निषाद मूलतः प्रयागराज उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं उनके पिता पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद समाजवादी पार्टी से पार्षद रह चुके हैं । खुशबू निषाद ने बताया कि कायर कांस्य पदक जीतने पर वह खुशी नहीं मिली जो मुझे स्वर्ग पदक जीतने में मिलती हमारी कोशिश होगी कि आगे होने वाले चैंपियनशिप में देश के लिए हम स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। खुशबू निषाद इन दिनों हैदराबाद में स्पोर्ट्स कोच शेख खालिद की देख रेख में एशियाई इंटरनेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं आपको बताते चलें कि खुशबू निषाद के इस मुकाम तक पहुंचने में उनके कोच शेख खालिद का महान योगदान रहा। खुशबू निषाद का पारिवारिक बैकग्राउंड ही खेल कूद प्रतिस्पर्धा से जुड़ा रहा उनके पिता जी भी क्रिकेट टीम के कोच के साथ साथ ,कुश्ती,तैराकी,पहलवानी और तमाम प्रतिस्पर्धाओं से जुड़े रहे। खुशबू निषाद के छोटे भाई राहुल निषाद भी इंटरनेशनल सिल्वर मेडलिस्ट हैं और वो भी खेल कूद प्रतिस्पर्धा में अपने पिता वी बहन की तरह काफी माहिर हैं। इस तरह खुशबू निषाद के इस मुकाम में उनका पारिवारिक समर्थन भी अच्छा रहा।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: