Jone elia ki kuch sandar shayari
Автор: Hasan sahitya
Загружено: 2026-01-17
Просмотров: 80
#shayari #music #hearttouching #sad #poetry #joneelia #hasansahitya #love #poem #jone
-------------jone elia--_-----------------------------
--------------@Hasansahitya --------------------
वो जो न आने वाला है न
उस से हम को मतलब था
आने वाले से क्या मतलब आते है
आते होगे।
किस तरहा छोड़ दो, तुम्हें जाना
तुम मेरी जिंदगी कि आदत हो
दासता खत्म होने वाली हैं
तुम मेरी आखिरी मोहब्बत हो।
यूं जो तकता है आसमान को तू
आसमान में कोई रहता है क्या
ये मुझे चैन क्यूं नहीं पड़ता
एक ही शख्स था जहान में क्या
मेरी हर बात, बे असर ही रही
नुक्स है कुछ मेरे बयान में क्या
मुझको तो कोई टोकता भी नहीं
यही होता है खानदान में क्या
तुम जब आओगी
तो खोया हुआ पाओगी मुझे
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हे
मेरे कमरे में किताबों के शिवा कुछ भी नहीं
इन किताबों ने बड़ा ज़ुल्म किया है मुझ पर
इनमें एक रंज है, जिस रंज का मारा हुआ जेहन
मुज्दये इशरत ए अंजाम नहीं पा सकता
जिंदगी में कभी आराम नहीं पा सकता
मैं भी बहुत अजीब हूं
इतना अजीब के खुद को तबाह कर लिए
और मलाल भी नहीं
मर चुका है, दिल
मगर जिंदा हूं मैं
ज़हर जैसी कुछ दवाएं चाहिए
पूछते है आप, आप अच्छे तो हैं
जी मैं अच्छा हूं दुआएं चाहिए।
#trending #trendingvideo #trendingshorts #shorts #shortvideo #short
इस तरह की vedio के लिए आप हमारे channel से जुड़े
#subscribe channel @Hasansahitya
#press the 🔔 icon
#like 👍 #share #comment
and share your opinion
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: